Success Story: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से आयोजित होने वाली UP PCS परीक्षा राज्य की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा को शादी के 18 साल बाद क्रैक करके दीपा भाटी ने इतिहास रच दिया है. हालांकि, उनका सफर आसान नहीं था. उन्होंने इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए कई तरह के संघर्षों का सामना किया. आइए उनके सफर पर एक नजर डालते हैं.
Success Story of Deepa Bhati: कौन हैं दीपा भाटी?
दीपा भाटी मूलरूप से गौतमबुद्ध नगर जिले यानी नोएडा की रहने वाली हैं. वो छोटे से गांव कोंडली बांगर में रहती हैं. दीपा एक बेहद साधारण परिवार से आती हैं. शुरू से पढ़ाई में अव्वल दीपा की स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय से हुई है. स्कूलिंग खत्म होने के बाद दीपा ने कैमिस्ट्री में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली.
कम उम्र में शादी
दीपा बताती हैं कि उनकी शादी बेहद कम उम्र में ही हो गई थी. जल्दी शादी होने के चलते उनको बहुत से कठिनाइयों का सामना कर पड़ा. उनकी पढ़ाई पूरी तरह छूट गई. वो पूरी तरह एक हाउस वाइफ बन गईं और अपने परिवार की सेवा में लग गईं.
ये भी पढ़ें: मां के अपमान ने दिखाई अफसर बनने की राह, बिना कोचिंग शालिनी ने UPSC में गाड़ दिया झंडा, बनीं IPS
तीन बच्चों की मां
कम उम्र में शादी होने के चलते दीपा को बच्चे भी जल्द हो गए. दीपा को तीन बच्चे हैं. उनके ऊपर परिवार के साथ-साथ बच्चों की भी जिम्मेदारी आ गई. वो किताबों से पूरी तरह दूर हो गई थीं. हालांकि, परिवार की स्थिति ठीक ना होने के चलते उन्होंने एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना शुरू किया.
घर और नौकरी एक साथ संभाला
दीपा भाटी बताती हैं कि वो 7 से 8 घंटे प्राइवेट स्कूल में नौकरी के साथ घर भी संभालती थीं. यह वो समय था जब उनके बच्चे बड़े हो रहे थे. बच्चों पर ध्यान देने के लिए उन्होंने एक समय नौकरी छोड़ने का भी मन बना लिया. हालांकि, उनके जीवन में बड़ा बदलाव आने वाला था.
IAS भाई ने बढ़ाया हौसला
शादी के लंबे समय के बाद दीपा को उनके एक आईएएस भाई ने सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद उनके पति ने भी उनकी काफी मदद की. दीपा बताती हैं कि घर और नौकरी के साथ पढ़ाई कर पाना मुश्किल था. नौकरी छोड़ने के फैसले पर उनके पति ने साथ दिया और वो अब यूपी पीसीएस की तैयारी में लग गईं.
दीप भाटी घर में रहकर ही यूपी पीसीएस की तैयारी में लग गईं. इसके लिए दीपा ने कभी कोई कोचिंग नहीं की. साल 2021 की यूपी पीसीएस परीक्षा में दीपा को सफलता हासिल हो गई. दीपा ने UP PCS की परीक्षा रैंक 166 के साथ क्रैक की. प्रींसिपल सर्विस कैटेगरी में उनका चयन हो गया.
ये भी पढ़ें: सस्ता नहीं असिस्टेंट प्रोफेसर बनना! IAS PCS से 20 गुना महंगी है फीस