School Closed 2025: मौसम की खराबी और भारी बारिश के कारण कई राज्यों में स्कूलों को 3 सितंबर 2025 को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. यह कदम बच्चों की सुरक्षा और बाढ़, जलभराव व खतरे भरे हालात को ध्यान में रखकर उठाया गया. कई राज्यों के स्कूलों में छुट्टी को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. हालांकि, कुछ जगह स्कूलों को बंद करने का आदेश स्थानीय स्कूलों के लिए हो सकता है. यहां आप राज्य या शहरों के हिसाब से स्कूल बंद होने की जानकारी देख सकते हैं.
School Closed 2025: 3 सितंबर को किन राज्यों में स्कूल बंद?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई राज्यों में भारी बारिश के कारण स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. इनमें Ghaziabad, Gautam Buddh Nagar (Noida) जैसे दिल्ली-NCR के जिलों में भी छुट्टी का आदेश जारी हुआ है. इसके अलावा मेरठ में भी स्कूल बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- ICAR Counselling 2025: एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें? देखें ये काउंसलिंग Process
School Closed 2025: हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी छुट्टी
पंजाब में भी भारी बारिश को लेकर स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है. जम्मू और कश्मीर में बोर्ड ने 10वीं व 11वीं की परीक्षा (3 सितंबर की तिथियों) को स्थगित कर दिया; नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी. वहीं हिमाचल प्रदेश के प्रभावित जिलों में Mandi, Shimla, Chamba, Kullu और Sirmaur प्रमुख हैं (कई सड़कें बंद).
School Closed 2025: क्या करें छात्र और अभिभावक
जिन राज्यों में स्कूल की छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया गया है. आधिकारिक प्रशासन/स्कूल नोटिस ही देखें; सोशल मीडिया पर अफवाह फैल सकती है. यदि कहीं परीक्षाएं स्थगित हुई हैं तो स्कूल/बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से नई तिथियों की सूचना लें. इसके अलावा अनावश्यक यात्रा न करें.
इसे भी पढ़ें- SSC CPO Paper 2 Result: सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें आगे का Process

