ICAR Counselling 2025: इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) ने 2 सितंबर 2025 से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया के जरिए देशभर के केंद्रीय और कृषि विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG) और पीएचडी (PhD) प्रोग्राम्स में दाखिला मिलेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहले ही 4 जुलाई 2025 को CUET-UG का रिजल्ट जारी कर दिया था, जिसके बाद अब दो महीने की देरी से काउंसलिंग की शुरुआत हुई है. यहां आप ICAR Counselling 2025 का पूरा प्रोसेस और ऑफिशियल नोटिस देखें.
ICAR Counseling 2025 का शेड्यूल
ICAR Counseling 2025 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को कोर्स, यूनिवर्सिटी और फीस आदि की जानकारी करनी आवश्यक है. फीस कोर्स और यूनिवर्सिटी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. यहां आप काउंसलिंग की डेडलाइन के बारे में जानें-
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक हफ्ते तक चलेगी.
- सितंबर के तीसरे हफ्ते में रैंक लिस्ट जारी होगी.
- पहली सीट अलॉटमेंट और कॉलेज रिपोर्टिंग की प्रक्रिया 15 से 17 सितंबर के बीच पूरी होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- SSC CPO Paper 2 Result: सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें आगे का Process
ICAR Counseling 2025: सीट वितरण कैसे होगा?
- 100% सीटें – केंद्रीय और डीम्ड कृषि विश्वविद्यालयों में ICAR काउंसलिंग से भरी जाएंगी.
- 20% सीटें – राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में ICAR काउंसलिंग के जरिए दी जाएंगी.
- 20% सीटें – कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे बीएचयू (BHU) और विश्व भारती में भी ICAR से भरी जाती हैं.
ICAR Counseling 2025: लोकप्रिय कोर्सेज
इस काउंसलिंग के माध्यम से छात्र इन प्रमुख कोर्सों में एडमिशन ले सकते हैं:
- बीएससी एग्रीकल्चर
- फॉरेस्ट्री और हॉर्टिकल्चर
- बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
- डेयरी टेक्नोलॉजी
- छात्रों की समस्याएं और समाधान.
ICAR Counselling 2025 ऑफिशियल नोटिस यहां देखें
इसे भी पढ़ें- Speech on Teachers Day 2025: 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर भाषण कैसे दें? ऐसे की शुरुआत तो तालियों से होगा स्वागत!

