SBI recruitment : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने भारतीय युवाओं से स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 996 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर भरा जायेगा.
कुल पद 996
वीपी वेल्थ (एसआरएम) 506
एवीपी वेल्थ (आरएम) 206
कस्टमर रिलेशनशिप एक्सक्लूसिव 284
क्षेत्रवार निर्धारित रिक्तियों का विवरण जानने के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से स्नातक पास होने के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से एमबीए (बैंकिंग / फाइनेंस /मार्केटिंग) एवं एनआइएसएम V-ए, XXI-ए. सीएफपी / सीएफए आदि में सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले वीपी वेल्थ (एसआरएम) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास सेल्स एवं मार्केटिंग में न्यूनतम 6 वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए.
एवीपी वेल्थ (आरएम) पद के लिए स्नातक पास होने के साथ बैंकिंग / फाइनेंस / मार्केटिंग में परास्नातक एवं एनआइएसएम V-ए, XXI-ए, सीएफपी / सीएफए आदि में सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास सेल्स एवं मार्केटिंग में न्यूनतम 3 वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए.
वहीं कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पद के लिए स्नातक पास आवेदन के पात्र है.
इसे भी पढ़ें : BTSC recruitment : बिहार में भरे जायेंगे कार्य निरीक्षक समेत 1907 पद
आयु सीमा
वीपी वेल्थ (एसआरएम) पद के लिए आयु 26 से 42 वर्ष, एवीपी वेल्थ (आरएम) के लिए 23 से 35 वर्ष और कस्टमर रिलेशनशिप एक्सक्लूसिव के लिए 20 से 35 वर्ष तय है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्राप्त आवेदन पत्रों की शॉर्टलिस्टिंग के बाद व्यक्तिगत / टेलीफोनिक या वीडियो इंटरव्यू एवं सीटीसी नेगोशिएशन के आधार पर किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 23 दिसंबर, 2025.
विवरण देखें : https://sbi.bank.in/documents/77530/52947104/1_Advertisement+_Wealth+MGMT_02.12.2025.pdf/2788f63d-697c-ee09-2fb0-1c6502d171a7?t=1764654253632

