BTSC recruitment : बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) ने कार्य निरीक्षक, डेंटल हाइजीनिस्ट एवं हॉस्टल मैनेजर के कुल 1907 पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है. बिहार राज्य से बाहर के उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, इन उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा.
कुल पद 1907
कार्य निरीक्षक 1114
डेंटल हाइजीनिस्ट 702
हॉस्टल मैनेजर 91
आवश्यक योग्यता
कार्य निरीक्षक पद के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ आईटीआई से ड्राफ्टमैन सिविल/ सर्वेयर या प्लंबर ट्रेड की परीक्षा पास करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. डेंटल हाइजीनिस्ट के लिए बायोलॉजी के साथ 12वीं पास करने के साथ डेंटल हाइजीन में दो वर्षीय डिप्लोमा, बिहार स्टेट डेंटल काउंसिल द्वारा डेंटल हाइजीनिस्ट के तौर पर रजिस्ट्रेशन प्राप्त करनेवाले आवेदन के पात्र है. वहीं, हॉस्टल मैनेजर पद के लिए होटल मैनेजमेंट में डिग्री या हॉस्पिटैलिटी / हॉस्टल मैनेजमेंट में योग्यता मांगी गयी है.
इसे भी पढ़ें : CBSE 12th Board : फिजिक्स अब नहीं लगेगी मुश्किल
आयु सीमा
कार्य निरीक्षक एवं डेंटल हाइजीनिस्ट के लिए आयु 18 से 37 वर्ष, हॉस्टल मैनेजर के लिए 21 से 37 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 के आधार पर की जायेगी अधिकतम आयु में छूट का लाभ केवल बिहार राज्य के स्थाई निवासी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को दिया जायेगा, बशर्ते उन्हें आवेदन के दौरान आरक्षण का दावा करना होगा.
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा का पैटर्न जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 5 जनवरी, 2026.
विवरण देखें : https://btsc.bihar.gov.in/recruitment

