UP Board Result 2025 in Hindi: उत्तर-प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बोर्ड परीक्षा रिजल्ट और प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. अब बोर्ड ने छात्रों को एक और मौका देने के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखें घोषित की हैं. ऐसे में अब प्रैक्टिकल एग्जाम होने के बाद ही रिजल्ट अपलोड किया जाएगा. उम्मीद है कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह या 20 अप्रैल के बाद ही रिजल्ट अपलोड होना शुरू होगा.
अप्रैल में इन तारीखों पर प्रैक्टिकल परीक्षा (UP Board Practical Dates 2025)
UPMSP द्वारा पहले आयोजित की गई प्रैक्टिकल परीक्षाओं में जिन छात्रों ने भाग नहीं लिया था, उन्हें अब 7 और 8 अप्रैल 2025 को परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. यह परीक्षा उनके लिए आयोजित की जा रही है जो ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2025 के पहले सत्र में भाग नहीं ले सके थे. हांलांकि, व्यक्तिगत कारणों से भी अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को अवसर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को? सबसे पहले यहां देखें
जल्द जारी की जाएगी परीक्षा केंद्रों की लिस्ट (UP Board Practical Dates)
अगर किसी स्कूल के सभी छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं तो उनकी परीक्षा उसी स्कूल में आयोजित की जाएगी. वहीं, यदि कुछ छात्र ही परीक्षा से रह गए थे तो उनके लिए जिला मुख्यालय में स्थित प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जल्दी ही UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.
स्कूल या DSI से संपर्क कर सकते हैं छात्र
प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए छात्रों को अपने रजिस्टर्ड स्कूल या जिला शिक्षा अधिकारी (DSI) के कार्यालय से संपर्क करना आवश्यक होगा. वहां से वे अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और निर्धारित तारीखों पर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं. यदि वे निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होते तो उन्हें दोबारा परीक्षा में बैठने का कोई अवसर नहीं मिलेगा. UP बोर्ड की 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की गई थीं.
यह भी पढ़ें- UP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस में दारोगा, सिपाही और अन्य पदों पर वैकेंसी, यहां देखें हर डिटेल