SSC GD Constable Result 2025 OUT: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC GD Constable PET-PST 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेटों ने फिजिकल टेस्ट दिया था, वे अब अपने रिजल्ट को SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस साल लाखों छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें से अब लगभग 1,26,736 कैंडिडेट सफल हुए हैं.
कितने छात्रों ने पास किया PET-PST?
SSC की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 अक्टूबर 2025 को जारी परिणाम में कुल 1,26,736 कैंडिडेट पास हुए हैं. इनमें 13,073 महिला और 1,13,311 पुरुष कैंडिडेट शामिल हैं. वहीं 21 महिला और 331 पुरुष कैंडिडेटों का रिजल्ट फिलहाल रोक दिया गया है.
SSC GD Constable Result 2025 OUT: कितने कैंडिडेट हुए बाहर?
कमीशन ने बताया है कि 45 महिला कैंडिडेटों को फिजिकल टेस्ट में असफल पाया गया है. इसके अलावा 20 महिला और 260 पुरुष कैंडिडेटों के रिजल्ट को संदिग्ध गतिविधियों के कारण अस्थायी रूप से रोका गया है. इन कैंडिडेटों की जांच के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा.
SSC GD Constable Result 2025 OUT: डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
रिजल्ट के बाद अब सफल कैंडिडेटों को Detailed Medical Examination (DME) और Document Verification (DV) के लिए बुलाया जाएगा. ये सभी कैंडिडेट आगे के चरण के लिए चयनित हुए हैं-
- लिस्ट 1: 9,179 महिला कैंडिडेट
- लिस्ट 2: 86,085 पुरुष कैंडिडेट
SSC GD Constable Result 2025 OUT: टोटल वैकेंसी कितनी हैं?
SSC GD Constable भर्ती 2025 के तहत 53,690 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 48,320 पद पुरुषों के लिए, 5,370 पद महिलाओं के लिए निर्धारित हैं. चयनित कैंडिडेटों की नियुक्ति BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, Assam Rifles, NCB और SSF जैसी सुरक्षा एजेंसियों में की जाएगी.
SSC GD Constable Result 2025 OUT: रिजल्ट कैसे देखें?
सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं.
“Latest News” सेक्शन में SSC GD Constable PET-PST Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
PDF डाउनलोड करें और अपना नाम या रोल नंबर खोजें.
इसे भी पढ़ें- NEET UG 2025 Round 3 Seat Allotment: नीट यूजी राउंड 3 रिजल्ट कैसे चेक करें? ये है आसान तरीका

