16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RRB NTPC Graduate Level Result 2025: रेलवे भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

RRB NTPC Graduate Level Result 2025 जल्द जारी होगा. इस भर्ती में 11,558 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं, जिनमें स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर और टिकट क्लर्क जैसे पद शामिल हैं. लाखों उम्मीदवार रिजल्ट और कट-ऑफ का इंतजार कर रहे हैं.

RRB NTPC Graduate Level Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. यह परीक्षा भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. लाखों अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया और अब सभी उम्मीदवार बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.

कब जारी होगा रिजल्ट?

हालांकि RRB ने अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NTPC CBT-1 Graduate Level Result आने वाले कुछ ही दिनों में घोषित किया जा सकता है. उम्मीदवारों को अपने स्कोरकार्ड और कट-ऑफ लिस्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलेंगे.

ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने क्षेत्रीय रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से परिणाम देख सकते हैं.

  • सबसे पहले संबंधित RRB रीजनल वेबसाइट (जैसे rrbcdg.gov.in) पर जाएं.
  • “RRB NTPC Graduate Level Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर दिख रहे स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

कितनी है वैकेंसी?

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 11,558 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इनमें से 8,113 पद ग्रेजुएट लेवल और 3,445 पद अंडरग्रेजुएट लेवल के लिए हैं.

  • ग्रेजुएट लेवल पद:
    • स्टेशन मास्टर – 994
    • गुड्स ट्रेन मैनेजर – 3144
    • चीफ कमर्शियल एवं टिकट सुपरवाइजर – 1736
    • जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट एवं टाइपिस्ट – 1507
    • सीनियर क्लर्क एवं टाइपिस्ट – 732
  • अंडरग्रेजुएट लेवल पद:
    • कमर्शियल एवं टिकट क्लर्क – 2022
    • अकाउंट्स क्लर्क एवं टाइपिस्ट – 361
    • जूनियर क्लर्क एवं टाइपिस्ट – 990
    • ट्रेन क्लर्क – 72

क्यों खास है यह भर्ती?

रेलवे हमेशा से युवाओं की पहली पसंद रही है. स्थायी नौकरी, बेहतर वेतन और सुरक्षित भविष्य की वजह से यह भर्ती लाखों युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इसी कारण NTPC परीक्षा में भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया और अब सभी की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हैं.

यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें: Success Story: ‘अबुआ जादुई पिटारा’ से बच्चों की पढ़ाई आसान बनाई, अब शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगी देवघर की श्वेता शर्मा

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel