16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET PG Result 2025: 22 छात्रों का रद्द हुआ नीट पीजी रिजल्ट, देखें पूरी लिस्ट

NEET PG Result 2025 Cancelled: मेडिकल कॉलेज में मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली नीट पीजी परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जाम (NBE) की तरफ से नीट पीजी परीक्षा में 22 कैंडिडेट्स का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है. इसके लिए कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी की गई है.

NEET PG Result 2025 Cancelled: मेडिकल कॉलेज में मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली NEET PG परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने इस साल की परीक्षा में 22 उम्मीदवारों का रिजल्ट रद्द कर दिया है. NBE की ओर से जारी की गई लिस्ट में इन सभी उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं. बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि इन उम्मीदवारों को जारी किए गए स्कोरकार्ड अब मान्य नहीं रहेंगे.

कुल 22 उम्मीदवारों का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है. NBE ने कहा है कि इन स्कोरकार्ड्स या रिजल्ट्स का इस्तेमाल किसी भी काम के लिए- जैसे नौकरी पाने, किसी कॉलेज या कोर्स में एडमिशन लेने, रजिस्ट्रेशन कराने या आगे की पढ़ाई के लिए- करना कानूनी तौर पर गलत होगा.

NEET PG परीक्षा कब हुई थी?

NEET PG 2025 की परीक्षा 3 अगस्त को पूरे देश के 301 शहरों और 1,052 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा एक ही शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित मोड में कराई गई थी. इस परीक्षा में देशभर से 2.42 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा को निष्पक्ष और सुरक्षित ढंग से कराने के लिए NBEMS ने बड़े स्तर पर व्यवस्थाएं की थीं.

NEET PG Result 2025 Cancelled Candidates List PDF

देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों से करीब 2,200 फैकल्टी मेंबर्स को परीक्षा ड्यूटी पर लगाया गया था ताकि किसी भी प्रकार की नकल या अनुचित गतिविधि को रोका जा सके. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा जांच, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और सीसीटीवी निगरानी जैसे सख्त इंतजाम किए गए थे.

NEET PG के इन छात्रों का रिजल्ट रद्द

क्रम संख्यारोल नंबरउम्मीदवार का नाम
125661017848स्रुष्टि बोम्मनहल्ली राजन्ना
225661041600इरम शाहीन
325661043156प्रमोद कुमार निषाद
425661051004अमित कुमार डांगी
525661123233प्रवीण कुमार
625661126923मयंक सिंघल
725661142216मोहम्मद आतिफ
825661165022मनीष कुमार
925661178808बलबीर चंद
1025661189166मनाली कुमारी
1125661192710मृ्तुंजय कुमार
1225661228261चाँद बाबू
1325661232627हिमालय कुमार हिमांशु
1424661035945सुमीत पाटिल
1524661199529अभिषेक कुमार
1624661211271प्रियदर्शन वर्मा
1723661025632अभिषेक कुमार
1823661189936मोहम्मद आतिफ
1923661190096काकड़े अमित अविनाश
2023661198904सिद्धार्थ रमेश देसाई
212266196308मनीष कुमार
222166109208खुर्शीद आलम

यह भी पढ़ें: बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए वैकेंसी

NEET PG 2025 का रिजल्ट कब घोषित हुआ था?

NEET PG 2025 का रिजल्ट परीक्षा के कुछ हफ्तों बाद घोषित किया गया था. लेकिन अब NBE ने 22 उम्मीदवारों का रिजल्ट रद्द कर दिया है. इसका मतलब है कि इन उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड अब किसी भी तरह के उपयोग के लिए मान्य नहीं रहेंगे.

NEET PG रिजल्ट रद्द होने का कारण क्या बताया गया है?

नीट पीजी परीक्षा में 22 कैंडिडेट्स का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की तरफ से इसके लिए कारण नहीं बताया गया है

क्या बाकी उम्मीदवारों के रिजल्ट पर कोई असर पड़ेगा?

नहीं. NBE ने स्पष्ट किया है कि केवल 22 उम्मीदवारों का रिजल्ट रद्द किया गया है. बाकी सभी उम्मीदवारों के परिणाम और स्कोरकार्ड पहले की तरह मान्य हैं और उनका इस्तेमाल एडमिशन या अन्य प्रक्रियाओं में किया जा सकता है.

नीट पीजी परीक्षा क्या होती है?

नीट पीजी परीक्षा का आयोजन मेडिकल के मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए होता है. इस परीक्षा में पास होने के बाद MD या MS कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.

NEET PG 2025 परीक्षा कैसे कराई गई थी?

यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में कराई गई थी. 3 अगस्त को देशभर के 301 शहरों और 1,052 परीक्षा केंद्रों पर एक ही शिफ्ट में परीक्षा हुई. 2.42 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इसमें हिस्सा लिया और 2,200 से अधिक फैकल्टी मेंबर्स को निगरानी के लिए तैनात किया गया था.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel