25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main Answer Key Out: जेईई मेन पेपर 2 का आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

JEE Main Answer Key Out: एनटीए ने जेईई मेन पेपर-2 की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE Main Answer Key Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज 15 फरवरी 2025 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 पेपर-2 (बीआर्क और बीप्लानिंग) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि “चुनौतियों के लिए ऑब्जेक्शन शुल्क 16 फरवरी 2025 तक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है. शुल्क की रसीद के बिना किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा. चुनौतियों के लिए शुल्क अन्य किसी मोड से स्वीकार नहीं किया जाएगा. 16 फरवरी 2025 (रात्रि 11:50 बजे) के बाद किसी भी चुनौती को स्वीकार नहीं किया जाएगा.”

कैसे डाउनलोड करें JEE Mains Paper 2 का आंसर की ?

1. सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद, जेईई मेन सत्र 1 पेपर 2 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें.
3. अब, जेईई मेन पेपर 2 बीआर्क/बीप्लानिंग की अंतिम उत्तर कुंजी PDF के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देगी.
4. उस पर क्लिक करें और उत्तर कुंजी डाउनलोड कर लें.
5. आगे के संदर्भ के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन ?

सभी उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया गया है. अभ्यर्थी 16 फरवरी तक जेईई मेन 2025 पेपर-2 उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं. उत्तर कुंजी को चुनौती देने के लिए प्रति आपत्ति 200 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क अदा करना होगा.

कैसे होगी मार्किंग ?

जेईई मेन पेपर-2 में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) के लिए प्रत्येक सही उत्तर पर चार अंक मिलते हैं, जबकि गलत उत्तरों पर एक अंक की कटौती होती है. संख्यात्मक मूल्य वाले प्रश्नों में भी सही उत्तर पर चार अंक मिलते हैं, लेकिन इनमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है. ड्राइंग टेस्ट में दो प्रश्न होते हैं, जिनका मूल्यांकन 100 अंकों के आधार पर किया जाता है.

Also Read: Pariksha Pe Charcha: “सबके पास सिर्फ 24 घंटे”, PM Modi ने छात्रों को टाइम मैनेजमेंट पर दिए टिप्स

Also Read: Pravesh Verma Education: कितने पढ़े लिखे हैं अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें