22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट जल्द, इस लिंक cuet.nta.nic.in से कर सकेंगे चेक

CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी की अंतिम उत्तर कुंजी और स्कोरकार्ड जून अंत या जुलाई शुरू में जारी हो सकते हैं. NTA की ओर से अभी कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है. स्कोरकार्ड में रॉ मार्क्स, नॉर्मलाइज्ड स्कोर, परसेंटाइल और क्वालिफाई स्टेटस दिया जाएगा. रैंक या मेरिट लिस्ट NTA नहीं जारी करेगा. हर यूनिवर्सिटी अपनी कट-ऑफ और एडमिशन लिस्ट अलग से निकालेगी.

CUET UG 2025 in Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही CUET UG 2025 का रिजल्ट और अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि जून 2025 के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में यह प्रक्रिया पूरी हो सकती है. हालांकि, अभी तक एनटीए की ओर से रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें अपने आवेदन से जुड़े डिटेल्स जैसे एप्लिकेशन नंबर व जन्मतिथि संभाल कर रखनी चाहिए, ताकि रिजल्ट जारी होते ही तुरंत डाउनलोड किया जा सके. 

CUET क्या है और क्यों है महत्वपूर्ण?

CUET (Common University Entrance Test) देश के कई केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिससे हजारों छात्र देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन लेने की कोशिश करते हैं. एनटीए इस परीक्षा को आयोजित करती है, लेकिन एडमिशन की प्रक्रिया हर विश्वविद्यालय अलग से तय करता है. 

पढ़ें: Panchayat Actors Education: कोई IIT-IIMC से, तो कोई NSD से — पढ़े-लिखों की मंडली है ‘पंचायत 4’ की फुलेरा टीम

CUET UG 2025 in Hindi: स्कोरकार्ड में क्या-क्या जानकारियां मिलेंगी?

CUET UG 2025 का स्कोरकार्ड छात्रों के प्रदर्शन का एक विस्तृत विवरण देगा.  इसमें निम्नलिखित जानकारियां शामिल होंगी:

  • उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर और श्रेणी
  • विषयवार रॉ मार्क्स और नॉर्मलाइज्ड स्कोर
  • कुल परसेंटाइल
  • क्वालिफाई करने की स्थिति

ध्यान देने योग्य बात यह है कि CUET स्कोरकार्ड में कोई रैंक या मेरिट लिस्ट शामिल नहीं होगी. प्रत्येक विश्वविद्यालय खुद की कट-ऑफ लिस्ट और चयन प्रक्रिया अपनाएगा. 

यह भी पढ़ें: MNIT Placement: कंप्यूटर साइंस वाले भी रह गए पीछे, इस ब्रांच को हाईएस्ट पैकेज

अगर छात्र किसी टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं, तो केवल अच्छा स्कोर ही काफी नहीं है. उन्हें संबंधित विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए, क्योंकि रिजल्ट के बाद जल्द ही एडमिशन संबंधी दिशानिर्देश और कट-ऑफ लिस्ट वहां प्रकाशित किए जाएंगे. 

CUET UG 2025 स्कोरकार्ड और अंतिम उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें?

छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके CUET UG 2025 का स्कोरकार्ड और उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं:

1. सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं. 

2. “CUET UG 2025 Scorecard” लिंक पर क्लिक करें. 

3. एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें. 

4. सबमिट बटन दबाएं और स्क्रीन पर स्कोरकार्ड देखें. 

5. स्कोरकार्ड को PDF में डाउनलोड करके सुरक्षित रखें. 

क्या होती है अंतिम कुंजी?

अंतिम उत्तर कुंजी एक संपादित और मान्य उत्तर सूची होती है, जिसे NTA छात्रों की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए तैयार करता है. इसे एक अलग PDF के रूप में वेबसाइट पर जारी किया जाता है. यह प्रक्रिया परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए की जाती है. 

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel