24.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MNIT Placement: कंप्यूटर साइंस वाले भी रह गए पीछे, इस ब्रांच को हाईएस्ट पैकेज

MNIT Placement: MNIT जयपुर देश के प्रमुख सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है, जिसे NIRF 2024 में 43वीं रैंक मिली है. 2023-24 के प्लेसमेंट में PG के इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच ने कंप्यूटर साइंस से ज्यादा पैकेज हासिल किया. यहां का उच्चतम पैकेज 64 लाख रुपये सालाना रहा है. UG में एडमिशन JEE Main और PG में GATE के माध्यम से होता है. जानिए एडमिशन प्रोसेस, टॉप कंपनियां और ब्रांचवाइज पैकेज डिटेल.

MNIT Placement in Hindi: राजस्थान के जयपुर में स्थित मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT Jaipur) देश के प्रतिष्ठित सार्वजनिक इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है. इसकी स्थापना वर्ष 1963 में भारत सरकार और राजस्थान सरकार के संयुक्त प्रयास से हुई थी. यह संस्थान AICTE और MHRD द्वारा अनुमोदित है तथा इसके सभी कोर्स NBA (National Board of Accreditation) द्वारा मान्यता प्राप्त हैं. MNIT को NIRF Ranking 2024 में इंजीनियरिंग श्रेणी में 43वां स्थान प्राप्त हुआ है, जो इसकी गुणवत्ता और प्रतिष्ठा को दर्शाता है. 

एमएनआईटी में बेहतरीन प्लेसमेंट का रिकॉर्ड

MNIT जयपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड हर साल बेहतर होता जा रहा है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में यहां से पासआउट छात्रों को 64 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का उच्चतम पैकेज मिला, जो देश के शीर्ष सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में इसे शामिल करता है. इस साल UG और PG दोनों स्तरों पर औसतन वेतन पैकेज में 20% से अधिक की वृद्धि देखी गई, जो कोविड-19 से पहले की तुलना में भी बेहतर है. प्लेसमेंट में 250 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें Adobe, MathWorks, MediaTek, Flipkart, GAIL, Tata Motors, Amazon, Airtel, Mercedes Benz, Hero MotoCorp, Deloitte, Oracle जैसी बड़ी कंपनियां शामिल रहीं. 

पढ़ें: Best BTech College: कंप्यूटर साइंस वाले रह गए पीछे, NIT जमशेदपुर में इस ब्रांच को मिला 100% प्लेसमेंट

MNIT Placement: PG में इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच ने तोड़ा रिकॉर्ड

MNIT जयपुर के पोस्टग्रेजुएट (PG) स्तर के छात्रों का प्लेसमेंट भी खास रहा.  खासकर Electronics and Communication Engineering (ECE) ब्रांच ने कंप्यूटर साइंस को भी पीछे छोड़ दिया. 2023-24 के सत्र में ECE से PG छात्र को 33 लाख रुपये प्रति वर्ष का उच्चतम पैकेज मिला, जबकि कंप्यूटर साइंस ब्रांच का अधिकतम पैकेज 30 लाख रुपये रहा. 

पढ़ें: Success Story: एक्ट्रेस से बनीं मंत्रालय में अधिकारी, तुशांगी गुप्ता की ऊंची उड़ान

UG और PG में ऐसे मिलता है एडमिशन

अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्स जैसे BTech में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा देनी होती है. इसके बाद JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से ब्रांच और संस्थान का आवंटन होता है. वहीं, पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्स जैसे M.Tech में प्रवेश के लिए GATE परीक्षा अनिवार्य है.  योग्य उम्मीदवारों को CCMT (Centralized Counselling for MTech/MArch/MPlan/MDes) के माध्यम से दाखिला मिलता है. 

यहां पढ़ें 2023- 2024 प्लेसमेंट जानने के लिए आधिकारिक नोटिस

अगर आप इंजीनियरिंग में भविष्य बनाना चाहते हैं और अच्छा प्लेसमेंट पाना चाहते हैं, तो MNIT जयपुर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साइंस जैसे ब्रांचों में. 

नोट: यह आर्टिकल  सार्वजनिक रूप से उपलब्ध माध्यमों और संस्थान की वेबसाइट पर आधारित जानकारी पर आधारित है. प्लेसमेंट पैकेज और रैंकिंग समय-समय पर बदल सकते हैं. अभ्यर्थियों को ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाना चाहिए. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल को आप किस नजरिए से देखते हैं?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel