16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैथ्स का ऐसा खौफ! तेज दिमाग वाले 600 IAS Trainee भी नहीं दे पाए जवाब

Rajnath Singh Question To IAS Trainees: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे LBSNAA में ट्रेनी आईएएस (Trainee IAS) से एक सिंपल मैथ्स (Simple Maths Puzzle) पूछते हैं और हॉल में सन्नाटा पसर जाता है. आइए, जानते हैं कि ये सवाल कौन सा था और इसका जवाब क्या होगा.

Rajnath Singh Question To IAS Trainees: आईएएस बनने की चाहत रखने वाले हर युवा को हर पल इम्तिहान के लिए तैयार रहना होता है. यूपीएससी परीक्षा सिर्फ पहली सीढ़ी है. इसके बाद इंटरव्यू और फिर ट्रेनिंग से लेकर पहली पोस्टिंग तक IAS के लिए हर दिन परीक्षा का दिन होता है. जितनी टफ ये परीक्षा होती है, उतनी ही टफ इसकी तैयारी. अगर किसी ने यूपीएससी में आईएएस रैंक हासिल कर ली है तो समझा जाता है वो बहुत ही ज्यादा तेज होगा. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करीब 600 आईएएस ट्रेनी एक मैथ्स के सवाल को लेकर कंफ्यूज हो गए. बहुत सोचने पर एक जवाब आया. 

Rajnath Singh Question To IAS Trainees: राजनाथ सिंह ने पूछा ट्रेनी आईएएस से सवाल 

दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो LBSNAA में एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है. रक्षा मंत्री ने इस कार्यक्रम में सभी ट्रेनी IAS से एक सवाल पूछा, जिसका जवाब देने में अच्छे अच्छों की हालत खराब हो गई. अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है.

Simple Math Puzzles: क्या था मैथ्स का सवाल? 

किसी व्यक्ति पास जितना पैसा था, उसने उसका आधा पैसा A को दे दिया, एक तिहाई B को दे दिया और जो बचा हुआ पैसा C को दे दिया तो बताइए टोटल अमाउंट कितना था. रक्षा मंत्री का ये सवाल सुनकर हॉल में बैठे सभी ट्रेनी आईएएस (Trainee IAS) कंफ्यूज हो गए. बहुत सोचने पर एक स्टूडेंट ने जवाब दिया पर वो गलत था. फिर रक्षा मंत्री ने कहा कि सोचिए, थोड़ा और सोचिए. इसके बाद एक दूसरे स्टूडेंट ने जवाब दिया 600. 

Rajnath Singh Success Mantra: रक्षा मंत्री ने युवाओं को दिया सक्सेस मंत्र 

रत्रा मेंत्री ने कहा कि जब मैथेटिकल प्रॉब्लम्स आस्था और विश्वास से सॉल्व की जा सकती है तो जीवन के प्रॉब्लम को आस्था और विश्वास से सॉल्व क्यों नहीं कर सकते हैं. रक्षा मंत्री ने 600 के करीब आईएएस ट्रेनी से मैथ्स का एक सवाल पूछा, जिसके बाद सभी कंफ्यूज हो गए और पूरे हॉल में सन्नाटा पसर गया.

Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

आईएस ट्रेनी को दी बड़ी सीख

इसी के साथ उन्होंने ट्रेनी आईएएस को भविष्य के लिए बधाई दी. कहा कि देश को आपसे बुहत उम्मीदें हैं. ऐसे में आपका उद्देश्य बहुत ही स्पष्ट होना चाहिए. आपको देश की सेवा के लिए तैयार रहना और ये सब करते हुए ईगो नहीं रखना है. किसी भी वरिष्ठ अहंकारी व्यक्ति के प्रति कॉमन मास की नजरों में वैल्यू कम हो जाती है.

क्या है LBSNAA? 

LBSNAA का फुलफॉर्म नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन है. यूपीएससी सीएसई परीक्षा (UPSC CSE) पास करने वाले सभी कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग के लिए यहीं बुलाया जाता है. ये ट्रेनिंग अकैडमी उत्तराखंड के मसूरी में स्थित है. 

Ravi-Shastri-Podcast
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

यह भी पढ़ें- Nivedita Menon Retired: कौन हैं JNU की निवेदिता मेनन? विदाई की तस्वीर हुई वायरल

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel