21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना यूनिवर्सिटी के इन छात्रों को मिलेगा Gold Medal, देखें सभी के नाम 

PU Gold Medalist Student List: पटना विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. छात्रों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. कुल 35 छात्र-छात्राएं गोल्ड मेडल पाने के लिए सेलेक्ट किए गए हैं. आइए देखें इनके नाम.

PU Gold Medalist Student List: पटना विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. पीयू के विभिन्न विभागों के कुल 35 छात्र-छात्राओं का नाम इस लिस्ट में शामिल है.  विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई लिस्ट में कुल 21 छात्राएं और 14 छात्र शामिल किए गए हैं. 

आपत्ति दर्ज करें 

यूनिवर्सिटी ने गोल्ड मेडलिस्ट के लिए चुने जाने वाले कैंडिडेट्स के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. यदि किसी विद्यार्थी को इस सूची पर आपत्ति है, तो वह अपनी आपत्ति 25 सितंबर शाम 4 बजे तक विश्वविद्यालय को अनिवार्य रूप से सूचित कर सकता है. 

PU Gold Medalist Student List: यहां देखें सभी छात्रों के नाम

नामविषयकॉलेज
स्वेता कुमारीहिंदीमगध महिला कॉलेज
अमिशा चंद्राइंग्लिशमगध महिला कॉलेज
प्रभात कुमारसंस्कृतपटना कॉलेज
शबाना परवीनउर्दूपटना कॉलेज
मो. अशहरअरबीपटना कॉलेज
अभिलाशा कुमारीफिलॉस्फीमगध महिला कॉलेज
निशा सिंहम्यूजिकमगध महिला कॉलेज
नुपुर सिन्हाइतिहासमगध महिला कॉलेज
अमिशा कुमारी सिंहसोशियोलॉजीमगध महिला कॉलेज
साधनापॉलिटिकल साइंसमगध महिला कॉलेज
सुची कुमारीइकोनॉमिक्सबीएन कॉलेज
अभिनव आनंदसाइकोलॉजीबीएन कॉलेज
खुशी कुमारीजियोग्राफीपटना कॉलेज
अंकित कुमार झाएआईएच एंड आर्कपटना कॉलेज
स्नेहा भारतीहोम साइंसमगध महिला कॉलेज
साक्षी गुप्तागणितमगध महिला कॉलेज
मो. इंतजारस्टैटिस्टिक्सपटना कॉलेज
गुलअफशां आराफिजिक्समगध महिला कॉलेज
एशवर्याकेमिस्ट्रीमगध महिला कॉलेज
रासकी जहांबॉटनीमगध महिला कॉलेज
आयुषी रावतजूलॉजीमगध महिला कॉलेज
शुभम कुमारजियोलॉजीपटना साइंस कॉलेज
श्रुति कुमारीस्टैटिस्टिक्समगध महिला कॉलेज
संस्कृति भदानीकॉमर्सवाणिज्य महाविद्यालय
ऋषिकेष रंजनबायोकेमिस्ट्रीपटना साइंस कॉलेज
अदिती कुमारीबीसीएमगध महिला कॉलेज
प्राक्षी सिंहबीबीएमगध महिला कॉलेज
मृत्युंजय कुमारइनवायरमेंटल साइंसपटना साइंस कॉलेज
रियु बिसवासबीएफईबीएन कॉलेज
ज्योति रंजनबीएमसीपटना कॉलेज
अपराजी बर्माबीएसडब्लयूमगध महिला कॉलेज
विजेता विप्राएजुकेशनवीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज

मार्कशीट के बिना नहीं दर्ज कर पाएंगे आपत्ति 

आपत्ति दर्ज कराते समय संबंधित विद्यार्थी को अपनी मार्कशीट प्रस्तुत करना जरूरी होगा. मार्कशीट के बिना दी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी. तय समय सीमा के बाद सूची को वैध माना जाएगा. 

यह भी पढ़ें- पटना की इस यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए 23 से शुरू होगी प्रक्रिया, यहां देखें डिटेल

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel