22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना की इस यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए 23 से शुरू होगी प्रक्रिया, यहां देखें डिटेल

PU Admission 2025: पटना यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. पीयू में UG और PG कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर होगी. अन्य सभी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.

PU Admission 2025: पटना विश्वविद्यालय से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. पीयू में नए शैक्षणिक सत्र में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) के विभिन्न विभागों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी समयसीमा तय करते हुए सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

31 तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन 

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है. विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि निर्धारित समय सीमा के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों से एक हजार रुपये अतिरिक्त लेट फाइन लिया जाएगा. ऐसे में छात्रों को समय पर प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है.

पर्सनल डिटेल ध्यान से भरें 

इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन के दौरान विद्यार्थियों से मांगी जाने वाली व्यक्तिगत जानकारी (पर्सनल डिटेल) को ध्यान से भरने के निर्देश दिए गए हैं. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को विवरण जांचकर सही-सही दर्ज करना होगा. यदि किसी विद्यार्थी से गलती हो जाती है, तो उन्हें त्रुटि सुधार का मौका दिया जाएगा. हालांकि इसके बावजूद भी यदि डिटेल में त्रुटि रह जाती है, तो आगे सुधार की जिम्मेदारी स्वयं विद्यार्थी की होगी.

समय रहते पूरी कर लें प्रक्रिया 

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों को निर्देशित किया है कि वे छात्रों को समय रहते इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी दें, ताकि किसी भी विद्यार्थी को असुविधा न हो. साथ ही, रजिस्ट्रेशन से संबंधित डेटा को व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संकलित करने पर विशेष जोर दिया गया है.

गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय हर साल हजारों छात्रों को प्रवेश का अवसर देता है. इस बार भी विभिन्न संकायों में दाखिला लेने वाले नए छात्रों के लिए यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अनिवार्य होगी. समय पर रजिस्ट्रेशन पूरा करने वाले विद्यार्थी ही आगे की शैक्षणिक और परीक्षा संबंधी गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें- बिहार में MBBS में दाखिले के लिए राउंड 2 काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी, इस तारीख तक भरें अपना Choice

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel