26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Prashant Kishor Education: दसवीं फेल पर तंज कसने वाले प्रशांत किशोर, खुद रखते हैं कौन सी डिग्री?

Prashant Kishor Education: प्रशांत किशोर, जो अक्सर शिक्षा पर बेबाक राय रखते हैं, खुद भी पढ़ाई के दौरान कई बार ब्रेक ले चुके हैं. उन्होंने स्कूली पढ़ाई बक्सर से की और बाद में पटना, दिल्ली, हैदराबाद जैसे शहरों से उच्च शिक्षा ली. वे यूनाइटेड नेशंस में भी काम कर चुके हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Prashant Kishor Education in Hindi: प्रशांत किशोर देश में एक सफल चुनावी रणनीतिकार और अब एक राजनीतिक नेता के रूप में जाने जाते हैं. वह लगातार सुर्खियों मे रहते हैं. क्योंकि वह भारतीय राजनीति का एक प्रभावशाली चेहरा बनकर उभरे हैं. वह संयुक्त राष्ट्र (UN) जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन में भी सेवाएं दे चुके हैं जो उनकी वैश्विक सोच और अनुभव को दर्शाता है. बहुत से लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी शैक्षणिक योग्यता क्या है और उन्होंने कहां से पढ़ाई की है? इसलिए इस लेख में प्रशांत किशोर (Prashant Kishor Education) के बारे में विस्तार से जानते हैं.

प्रशांत किशोर की शिक्षा (Prashant Kishor Education Qualification in Hindi)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशांत किशोर की एकेडमिक जर्नी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्हें कई बार ब्रेक लेना पड़ा. 10वीं के बाद उन्होंने लगभग दो साल तक पढ़ाई से दूरी बना ली थी. उनकी शुरुआती पढ़ाई बिहार के बक्सर में हुई, जहां उनके पिता एक सरकारी डॉक्टर के तौर पर कार्यरत थे. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वे पटना पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध पटना साइंस कॉलेज में दाखिला लिया. 

यह भी पढ़ें- Virat Kohli Education: ‘क्रिकेट के किंग’ विराट कोहली  कितना पढ़े-लिखे हैं? ऐसी है एजुकेशन जर्नी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निभाईं जिम्मेदारियां (Prashant Kishor Education)

प्रशांत किशोर की गणित में पकड़ अच्छी थी और इसी वजह से परिवार चाहता था कि वे आईआईटी में जाएं और इंजीनियर बनें लेकिन प्रशांत की रुचि कुछ और थी. इसी कारण उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में स्टैटिस्टिक्स विषय में एडमिशन लिया. हालांकि, स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से उन्हें यह कोर्स बीच में ही छोड़ना पड़ा और वापस लौटना पड़ा. इसके बाद वे लखनऊ और फिर हैदराबाद गए, जहां इंजीन‍ियरिंग की पढ़ाई की. बाद में उन्‍होंने पब्‍लि‍क हेल्‍थ में पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई के बाद उन्हें संयुक्त राष्ट्र (UN) के साथ काम करने का मौका मिला, जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई जिम्मेदारियां निभाईं और विभिन्न देशों में सेवाएं दीं.

यह भी पढ़ें- Navjot Sidhu Salary: क्रिकेट कमेंट्री में ‘वाह गुरु’ बोलने वाले नवजोत सिद्धू को BCCI देता है इतना पैसा, रखते हैं बड़ी डिग्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel