PM Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी कि शुक्रवार को रोजगार मेले में 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. भारत युवाओं का देश है और युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस रोजगार मेले में सरकारी विभाग जैसे कि रेल, डाक, श्रम और वित्त आदि के लिए छात्रों को नियुक्ति पत्र दिया गया.
पीएम ने कहा ईमानदारी से काम करें
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि भारत युवाओं को देश है और युवा ही इस देश का भविष्य है. युवाओं के सशक्तिकरण के लिए ये रोजगार दिए जा रहे हैं. साथ ही हमारी विदेश नीति भी भारत के युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है. पीएम ने कहा कि अगर आपके अंदर देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा जुड़ेगा तब आपकी सफलता केवल व्यक्तिगत नहीं रहेगी बल्कि देश की सफलता बन जाएगी. आपको केवल सरकारी नौकरी नहीं मिली है बल्कि देश की सेवा में सक्रिय योगदान देने का मौका मिला है. पीएम ने सभी युवाओं से कहा कि ईमानदारी से काम करें.
11 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र
17वें रोजगार मेले के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाना ही हमारी सरकार का उद्देश्य है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश भर में रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 11 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं. रोजगार मेला युवाओं के सपने को पूरा करने का माध्यम बन गया है.
प्रधानमंत्री रोजगार मेला 2025: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
रोजगार मेला योजना क्या है?
प्रधानमंत्री रोजगार मेला (Rojgar Mela) युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर देने की एक केंद्रीय योजना है. इसके तहत देशभर के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में हजारों पदों पर भर्ती की जाती है.
प्रधानमंत्री रोजगार मेले में आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार रोजगार मेला की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री रोजगार मेले (Rojgar Mela) का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को रोजगार के अवसर देना, आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूत करना और देश की आर्थिक प्रगति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है.
भविष्य में 2025 में कौन सी नौकरियों की सबसे ज्यादा मांग होगी?
2025 में डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सिक्योरिटी, डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थकेयर और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में नौकरियों की सबसे ज्यादा मांग रहने की संभावना है.
जुलाई 2025 में कौन-कौन सी सरकारी भर्तियां निकली हैं?
जुलाई 2025 में SSC, UPSC, रेलवे, बैंकिंग और राज्य लोक सेवा आयोगों की कई प्रमुख भर्तियां जारी की गई हैं. साथ ही विभिन्न मंत्रालयों में तकनीकी और क्लर्क पदों पर भी आवेदन मांगे गए हैं.
यह भी पढ़ें- सिविल और इन ब्रांच को चुनने पर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बेरोजगार रह जा रहे हैं युवा

