BTech Branch That Shows Highest Unemployment: अभी का समय ऐसा है जब युवा बड़ी संख्या में बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में सभी के ये चिंता रहती है कि कोई ऐसा करियर चुनें जिसमें नौकरी आसानी से मिल जाए. 12वीं के बाद बहुज सारे छात्र बीटेक करते हैं. कुछ बीटेक ब्रांच में तो नौकरी के अच्छे ऑप्शन मिलते हैं. लेकिन कई ब्रांच ऐसे भी हैं जिनसे पढ़ाई करने के बाद भी युवा बेरोजगार या नौकरी पाने में असफल रह जाते हैं. आइए, जानते हैं वो कौन से ब्रांच हैं, जिसमें बेरोजगारी दर ज्यादा है.
अलग अलग ब्रांच में नौकरी के अवसर में है अंतर
अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के अमेरिकी सामुदायिक सर्वेक्षण (आईपीयूएमएस) के अनुसार, 2023 के एक आंकड़े के अनुसार, इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों में ग्रेजुएशन करने के बाद Employment के परिणाम में काफी अंतर दिखता है. कुछ क्षेत्र में अच्छी कमाई और नौकरी मिलती है तो वहीं कुछ अन्य ब्रांच में शुरुआती करियर में रोजगार में बड़ी चुनौती आती है.
BTech Branch That Shows Highest Unemployment: देखें लिस्ट
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर साइंस
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- सिविल इंजीनियरिंग
- एयरोस्पेश इंजीनियरिंग
| शाखा (Branch) | बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) |
|---|---|
| कंप्यूटर इंजीनियरिंग | 7.5% |
| कंप्यूटर साइंस | 6.1% |
| इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | 2.2% |
| सिविल इंजीनियरिंग | 1.0% |
| एयरोस्पेश इंजीनियरिंग | 1.4% |
यह भी पढ़ें- IIT को टक्कर देता है ये कॉलेज, CS और इस ब्रांच को मिला लाखों का प्लेसमेंट

