21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविल और इन ब्रांच को चुनने पर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बेरोजगार रह जा रहे हैं युवा

BTech Branch That Shows Highest Unemployment: 12वीं के बाद बहुज सारे छात्र बीटेक करते हैं. कुछ बीटेक ब्रांच में तो नौकरी के अच्छे ऑप्शन मिलते हैं. लेकिन कई ब्रांच में बेरोजगारी चरम पर है. आइए, जानते हैं बीटेक के ऐसे कौन से ब्रांच हैं, जिनकी डिग्री हासिल करने के बाद नौकरी पाने में दिक्कत होती है.

BTech Branch That Shows Highest Unemployment: अभी का समय ऐसा है जब युवा बड़ी संख्या में बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में सभी के ये चिंता रहती है कि कोई ऐसा करियर चुनें जिसमें नौकरी आसानी से मिल जाए. 12वीं के बाद बहुज सारे छात्र बीटेक करते हैं. कुछ बीटेक ब्रांच में तो नौकरी के अच्छे ऑप्शन मिलते हैं. लेकिन कई ब्रांच ऐसे भी हैं जिनसे पढ़ाई करने के बाद भी युवा बेरोजगार या नौकरी पाने में असफल रह जाते हैं. आइए, जानते हैं वो कौन से ब्रांच हैं, जिसमें बेरोजगारी दर ज्यादा है.

अलग अलग ब्रांच में नौकरी के अवसर में है अंतर

अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के अमेरिकी सामुदायिक सर्वेक्षण (आईपीयूएमएस) के अनुसार, 2023 के एक आंकड़े के अनुसार, इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों में ग्रेजुएशन करने के बाद Employment के परिणाम में काफी अंतर दिखता है. कुछ क्षेत्र में अच्छी कमाई और नौकरी मिलती है तो वहीं कुछ अन्य ब्रांच में शुरुआती करियर में रोजगार में बड़ी चुनौती आती है. 

BTech Branch That Shows Highest Unemployment: देखें लिस्ट

  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • एयरोस्पेश इंजीनियरिंग

शाखा (Branch)बेरोजगारी दर (Unemployment Rate)
कंप्यूटर इंजीनियरिंग7.5%
कंप्यूटर साइंस6.1%
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग2.2%
सिविल इंजीनियरिंग1.0%
एयरोस्पेश इंजीनियरिंग1.4%

यह भी पढ़ें- IIT को टक्कर देता है ये कॉलेज, CS और इस ब्रांच को मिला लाखों का प्लेसमेंट

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel