23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CSIR NET 2025: आवेदन फॉर्म में हुई गलती? 29 जून तक खोल दी गई सुधार विंडो, जानें किन जानकारियों में कर सकते हैं बदलाव

CSIR NET 2025 के आवेदन फॉर्म में गलती करने वाले अभ्यर्थी 29 जून तक csirnet.nta.ac.in पर जाकर सुधार कर सकते हैं. NTA ने सुधार विंडो खोल दी है. फॉर्म में नाम, जन्मतिथि, शहर, शैक्षणिक योग्यता जैसी जानकारियों को अपडेट किया जा सकता है.

CSIR NET 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 के लिए आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों को राहत देते हुए आवेदन फॉर्म में सुधार (Correction) की सुविधा 28 जून 2025 से शुरू कर दी है, जो 29 जून 2025 रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी.

वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने CSIR NET परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है और आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की गलती हो गई है, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर लॉगिन कर फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

अब नहीं मिलेगा दूसरा मौका

NTA ने साफ किया है कि सुधार विंडो बंद होने के बाद किसी भी तरह का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने फॉर्म की जांच कर लें और आवश्यक सुधार जरूर कर लें.

किन जानकारियों में कर सकते हैं बदलाव?

  • नाम
  • पता
  • संपर्क विवरण
  • श्रेणी (Category)
  • पीडब्ल्यूडी स्थिति
  • शैक्षिक योग्यता
  • जन्म तिथि
  • परीक्षा शहर का विकल्प

परीक्षा तिथि और पैटर्न

CSIR UGC NET 2025 परीक्षा का आयोजन 26 से 28 जुलाई 2025 के बीच किया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित होगी, जो अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगी. परीक्षा में तीन भागों में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे.

फॉर्म में सुधार कैसे करें?

  • csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
  • “CSIR UGC NET जून 2025” लॉगिन लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन जानकारी दर्ज करें.
  • आवेदन फॉर्म खोलें और जरूरी सुधार करें.
  • सबमिट कर प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें- Success Story: मंत्रों से IIT और ISRO तक उड़ान, गुरुकुल से निकलकर Space Scientist तक ऐसा है गोविंद का सफर

इसे भी पढ़ें- IAS Success Story: 9 से 5 की नौकरी…मॉक टेस्ट और Youtube से पढ़ाई, क्या था UPSC Topper का सक्सेस फॉर्मूला?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल को आप किस नजरिए से देखते हैं?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel