NIRF Ranking 2025 DU And BHU: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आज देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थान के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की गई है. जारी रैंकिंग के मुताबिक, इस बार भी IIT Madras ओवरऑल कैटेगरी में टॉप स्थान पर बना रहा. वहीं IISc बैंगलुरु ने अन्य सभी कॉलेज को पीछे छोड़ते हुए रिसर्च कैटेगरी में टॉप रैंक हासिल की है. वहीं इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनवर्सिटी की रैंकिंग में बदलाव आया है. दोनों ही यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में सुधार हुआ है.
NIRF Ranking 2025 DU And BHU: डीयू और बीएचयू की रैंकिंग में हुआ सुधार
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने इस बार एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में एक पायदान की बढ़त दर्ज की है और पांचवां स्थान हासिल किया है. वहीं, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) एक स्थान खिसककर छठी रैंक पर आ गई है.
AMU Ranking: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में गिरावट
वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की रैंकिंग में भी गिरावट दर्ज हुई है. एनआईआरएफ 2024 में आठवें स्थान पर रही AMU इस बार दो पायदान नीचे खिसककर 10वें स्थान पर आ गई है. इस बीच, कोयंबटूर की अमृता विश्वविद्यापीठम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस साल आठवां स्थान हासिल किया है.
हर साल जारी की जाती है एनआईआरएफ रैंकिंग
एनआईआरएफ (NIRF) फ्रेमवर्क देशभर के संस्थानों को रैंक देने की एक प्रणाली है. यह रैंकिंग मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा गठित एक कोर कमेटी की सिफारिशों पर आधारित होती है. इस कमेटी ने अलग-अलग विश्वविद्यालयों और संस्थानों की रैंकिंग के लिए व्यापक मानदंड तय किए हैं. हर साल ये रैंकिंग जारी की जाती है.
BHU: 1916 में हुई थी बीएचयू की स्थापना
बीएचयू की स्थापना 1916 में हुई थी. यहां अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर कई कोर्सेज चलाए जाते हैं. बीचएयू साइंस से लेकर आर्ट्स तक की पढ़ाई के लिए छात्रों की पहली पसंद है. यहां कई तरह के वोकेशनल कोर्सेज भी चलाए जाते हैं. ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर दाखिला लेने के लिए सीयूईटी परीक्षा कराई जाती है. वहीं अन्य कोर्सेज में भी दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराए जाते हैं.
डीयू के इन विषयों की है खूब डिमांड
इधर, दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 2022 में हुई थी. दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने आर्ट्स और भाषा विषय के लिए जाना जाता है. यहां यूजी और पीजी के कोर्सेज कराए जाते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में हर साल बड़ी संख्या में पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी आदि विषय में दाखिले के लिए छात्र अप्लाई करते हैं.
यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: IIT को पछाड़ा इस संस्थान ने, बना देश का Number 1 कॉलेज

