NIRF Ranking 2025: भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रदर्शन के आंकलन के लिए हर साल नेशनल इंस्टिट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की ओर से रैंकिंग जारी की जाती है. इस बार जारी हुई NIRF Ranking 2025 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) ने शानदार उपलब्धि दर्ज की है. यह उपलब्धि न सिर्फ विश्वविद्यालय के लिए बल्कि पूरे उत्तर भारत के छात्रों के लिए गर्व की बात है.
NIRF Ranking 2025: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का प्रदर्शन
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 4 सितंबर 2025 को NIRF 2025 की रैंकिंग जारी की गई थी. इस बार एनआईआरएफ रैंकिंग में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को भारत के सभी सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में 19वां स्थान मिला है. यह रैंक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की हायर एजुकेशन, रिसर्च, प्लेसमेंट और इनोवेशन की बेहतर क्वालिटी को दर्शाती है. खास बात यह रही कि उत्तर भारत के सभी निजी विश्वविद्यालयों में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पहले स्थान पर रही है.
NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने क्या कहा?
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक दीप इंदर सिंह संधू ने कहा कि भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में 19वां स्थान हासिल करना हमारे लिए गर्व की बात है. यह सफलता हमारे छात्रों, फैकल्टी और पूरे प्रबंधन के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है.
NIRF Ranking 2025: छात्रों के लिए इसलिए महत्वपूर्ण
इस रैंकिंग (NIRF Ranking 2025) से छात्रों को बेहतर शिक्षा और अवसर मिलने की गारंटी मिलती है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अब रिसर्च, प्लेसमेंट और ग्लोबल एक्सपोजर में भी छात्रों को मजबूत प्लेटफॉर्म प्रदान कर रही है. जो छात्र उत्तर भारत में उच्च शिक्षा के लिए विकल्प ढूंढ रहे हैं, उनके लिए यह यूनिवर्सिटी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रही है.
इसे भी पढ़ें- Top Medical College: AIIMS दिल्ली NIRF Ranking 2025 में नंबर-1, जानें टॉप-10 की लिस्ट में और कौन शामिल?
इसे भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: DU, JNU, BHU नहीं, IISc बैंगलोर और IIT Madras का जलवा, देखें लिस्ट

