21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MBBS या BDS में दाखिला पाने का Golden Chance, देखें राउंड 2 की काउंसलिंग का नया शेड्यूल

NEET UG Counselling Round 2 Schedule: ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल परीक्षा दी है और मेडिकल या डेंटल कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए काम की खबर है. MCC ने राउंड 2 काउंसलिंग के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है. MCC ने राउंड-2 की सीट मैट्रिक्स में 197 नई सीटों की बढ़ोतरी की है.

NEET UG Counselling Round 2 Schedule: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 दूसरे राउंड की काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. अब छात्रों के पास एक और मौका है. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल परीक्षा दी है और मेडिकल या डेंटल कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, वे 15 सितंबर तक च्वॉइस फिलिंग कर सकते हैं. 

कैंडिडेट्स 5 सितंबर से 15 सितंबर तक अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं. च्वॉइस लॉक करने की सुविधा 14 सितंबर दोपहर 1 बजे से शुरू होकर 15 सितंबर सुबह 8 बजे तक चलेगी. वहीं सीट एलोकेशन की प्रक्रिया 15 से 16 सितंबर तक होगी और रिजल्ट 17 सितंबर को घोषित होगा. वहीं ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें सीट मिलेगी, उन्हें 18-25 सितंबर 2025 तक अपने आवंटित संस्थान रिपोर्ट करना होगा और दाखिला प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

NEET UG Counselling Round 2 Schedule: यहां देखें शेड्यूल 

5-15 सितंबर – कॉलेज और कोर्स चुनें

14 सितंबर दोपहर 1 बजे – 15 सितंबर सुबह 8 बजे तक – च्वॉइस लॉक करें

15-16 सितंबर – सीट एलोकेशन प्रक्रिया

17 सितंबर – रिजल्ट जारी

18-25 सितंबर – आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करें और दाखिला प्रक्रिया पूरी करें

किनके लिए है ये काउंसलिंग?

यह प्रक्रिया खासतौर पर उन छात्रों के लिए है जो सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं. इसके अलावा जो उम्मीदवार पहले राउंड में अपनी पसंद की सीट नहीं पा सके वे इस राउंड में नई सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

MBBS Admission: सीट की संख्या में इजाफा

MCC ने राउंड-2 की सीट मैट्रिक्स में 197 नई सीटों की बढ़ोतरी की है. इससे पहले, पहले दौर के बाद 1,134 नई सीटें MBBS और BDS कोर्स के लिए जोड़ी गई थीं. इसके अलावा अभी भी 7,088 वर्चुअल रिक्त सीटें और 13,501 स्पष्ट रिक्त सीटें MBBS, BDS और BSc नर्सिंग कोर्स में उपलब्ध हैं. ध्यान रहे, हाल ही में जोड़ी गई 197 सीटें इन रिक्त सीटों से अलग हैं. अगर आपने पहले ही अपनी च्वॉइस भरी है, तो अब आप चाहें तो इन नई सीटों को भी अपनी प्रेफरेंस लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- मेडिकल ऑफिसर बनने का Golden Chance, UPSC ने निकाली जबरदस्त भर्ती

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel