21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

National Teachers Award 2025: देश के भविष्य को संवारने वाले 45 शिक्षक बनेंगे राष्ट्रीय सम्मान के हकदार, यहां देखें पूरी लिस्ट

National Teachers Award 2025: शिक्षक दिवस 2025 पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देशभर के 45 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगी. इन शिक्षकों को 50000 रुपए नकद, रजत पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. यह सम्मान शिक्षा क्षेत्र में उनके समर्पण और उत्कृष्ट योगदान की पहचान होगा. यहां देखें उन 45 शिक्षकों की पूरी लिस्ट.

National Teachers Award 2025: भारत में गुरु-शिष्य परंपरा प्राचीन काल से ही समाज और संस्कृति की नींव रही है. इसी परंपरा को याद करते हुए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. यह दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है.

इस मौके पर देशभर के शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कार उन शिक्षकों को दिया जाता है, जिन्होंने न केवल कक्षा में बल्कि समाज और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

45 शिक्षकों को मिलेगा सम्मान

शिक्षक दिवस 2025 पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुल 45 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान पूरे भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चयनित शिक्षकों को मिला है. यह विविधता इस बात का प्रतीक है कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य देश के हर कोने में हो रहा है.

पुरस्कार विजेताओं को 50000 रुपए का नकद पुरस्कार, एक रजत पदक और योग्यता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. साथ ही, शिक्षकों के लिए 3 से 6 सितंबर तक दिल्ली के अशोक होटल में ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं की भी विशेष व्यवस्था की गई है.

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 विजेताओं की सूची

क्र. सं.नामशहर/जिला
1सुनीतासोनीपत
2शशि पॉलहंस
3नरिंदर सिंहलुधियाना
4अवधेश कुमार झाउत्तर पश्चिम दिल्ली
5मंजूबालाचम्पावत
6परवीन कुमारीचंडीगढ़
7नीलम यादवखैरथल तिजारा
8भाविनीबेन दिनेशभाई देसाईदमन
9विलास रामनाथ सातारकरउत्तर गोवा
10हितेश कुमार प्रवीणचंद्र भुंडियाराजकोट
11हिरेनकुमार हसमुखभाई शर्मागांधीपुरा खेड़ा
12शीला पटेलदमोह
13भेरूलाल ओसाराआगर मालवा
14डॉ. प्रज्ञा सिंहदुर्ग
15कुलदीप गुप्ताजिंद्राह
16राम लाल सिंह यादवभदोही
17मधुरिमा तिवारीमिर्जापुर
18कुमारी निधिकिशनगंज
19दिलीप कुमारसुपौल
20सोनिया विकास कपूरमुंबई
21कंधन कुमारेसनएबरडीन
22संतोष कुमार चौरसियाकोरबा
23डॉ. प्रमोद कुमारनालंदा
24तरुण कुमार दाशकोरापुट
25बसंत कुमार राणामल्कानगिरी
26तनुश्री दासमेदिनीपुर पश्चिम
27नांग एकथानी मौंगलांगपापुम पारे
28पेलेनो पेटेनिलहुकोहिमा
29कोइजाम मचासनइम्फाल पश्चिम
30कर्मा टेम्पो एथेनपामंगन
31डॉ. हेइपोर यूनी बैंगपूर्वी जयंतिया हिल्स
32बिदिशा मजूमदारगोमती
33देबजीत घोषडिब्रूगढ़
34श्वेता शर्मादेवघर
35डॉ. शेख मोहम्मद वाकियोद्दीननांदेड़
36डॉ. संदीपन गुरुनाथ जगदालेलातूर
37इब्राहिम एसमूला एंड्रोथ
38मधुरिमा आचार्यकोलकाता
39मदबाथुला थिरुमाला श्रीदेवीविशाखापत्तनम
40मरम पवित्रासूर्यापेट
41रेवती परमेश्वरनचेन्नई
42विजयलक्ष्मी वीतिरुपूर
43किशोरकुमार एम.एस.तिरुवनंतपुरम
44डॉ. वी रेक्स उर्फ राधाकृष्णनथिलैयाडी वल्लियाम्मल हाई स्कूल
45मधुसूदन के.एस.मैसूर

यह भी पढ़ें: Teachers Day Slogan: शिक्षक दिवस पर Try करें ये Slogan, टीचर हो जाएंगे खुश

यह भी पढ़ें: Speech on Teachers Day 2025: 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर भाषण कैसे दें? ऐसे की शुरुआत तो तालियों से होगा स्वागत

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel