MP Budget 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट में युवाओं और छात्रों का खास ध्यान रखा है. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि हमारी सरकार ने साल 2025-26 को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया है. हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए सभी संसाधनों का सही तरीके से इस्तेमाल कर रही है और इसका असर जल्द ही साफ नजर आने लगेगा. राज्य के 39 नए औद्योगिक क्षेत्रों में 3 लाख नौकरियां मिलेंगी. चलिए जानते हैं युवाओं के लिए बजट में क्या-क्या घोषणाएं की गई हैं.
विदेश में पढ़ाई करने वालों को छात्रवृत्ति (MP Budget 2025 in Hindi)
वित्त मंत्री ने बताया कि संबल योजना के तहत 700 करोड़ रुपए का बजट रखा जाएगा. इसके अलावा विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों को छात्रवृत्तियां दी जाएंगी. राज्य में 3 लाख से ज्यादा नई नौकरियां बनाई जाएंगी. स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन की शुरुआत की जाएगी. 39 नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाएंगे.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
कॉलेजों में शुरू होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई
बजट की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि राज्य में सरकारी और निजी मिलाकर 73 महाविद्यालय हैं. इन कॉलेजों में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई शुरू की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि खेलों के जरिए युवाओं में अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास जैसी महत्वपूर्ण गुणों का विकास होता है जो उन्हें एक अच्छा और सफल जीवन जीने में मदद करता है.
MP Budget 2025 : बजट में की गईं कुछ अहम घोषणाएं
- प्रदेश में एक डिजिटल यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय खोला जाएगा.
- अगले 5 साल में उद्योगों को करीब 30 हजार करोड़ रुपए के इंसेंटिव (प्रोत्साहन) दिए जाएंगे.
- आकांक्षा योजना के लिए 20 करोड़ 52 लाख रुपए का प्रावधान किया गया.
यह भी पढ़ें- GUJCET 2025 Hall Ticket Released: गुजरात संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगा एग्जाम