Iran Gen Z Protest: ईरान में सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्ला अली खामेनेई को सत्ता से हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन और तेज हो गए हैं. शुरुआत में यह आंदोलन महंगाई के खिलाफ था, लेकिन अब यह खामेनेई की सत्ता को खुली चुनौती देने वाले अब तक के सबसे बड़े आंदोलनों में बदल चुका है. इस Gen Z प्रोटेस्ट को लेकर अब दुनियाभर में चर्चा हो रही है. इसी कड़ी में भारत की फेमस शिक्षिका नीतू सिंह जिन्हें नीतू मैम (Famous Teacher Neetu Singh) के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने टिपण्णी की है.
Khamenei: खामेनेई का जलता पोस्टर
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला खामेनेई (Ali Khamenei) की तस्वीर को सिगरेट से जलाती दिख रही हैं. महिलाओं का यह प्रदर्शन सामाजिक नियमों और महिलाओं के खिलाफ प्रतिबंध जैसे कि हिजाब को लेकर है.
नीतू सिंह ने कहा Gen Z के प्रति मेरा सम्मान बढ़ता जा रहा है
वहीं इस वायरल वीडियो पर नीतू सिंह ने कहा कि उन्हें There is Too Much tension in Iran. ईरान में एक कम उम्र की महिला ने खामेनेई के पोस्टर को सिगरेट से जला दिया. आपलोग सोच सकते हैं एक लड़की होकर वहां के सुप्रीम को चैलेंज करना और ये लड़की बहुत यंग है. तभी तो मैंने कहा ना Gen Z के प्रति मेरा सम्मान बढ़ता जा रहा है. तुम सोच सकते हो कि ऐसा करने पर इस लड़की का क्या परिणाम होगा.
Iran Gen Z Protest: ईरान में क्यों हो रहा है प्रोटेस्ट?
ईरान में सरकार के खिलाफ देशभर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि लोग खुलकर सत्ता परिवर्तन की मांग करने लगे हैं. सवाल यह है कि आखिर कौन-सी वजह है जिसने आम जनता को पिछले 12 दिनों से सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है, और इस ईरान संकट का भारत पर क्या असर पड़ सकता है?
यह भी पढ़ें- शादी के बाद घूंघट तो रखना पड़ेगा, UPSC Interview में पूछा गया सवाल, जवाब सुनकर चौंक गया पूरा पैनल

