Khan Sir Reception Video: पटना वाले खान सर की रिसेप्शन पार्टी में कई ऐसे पल सामने आए जो इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. 2 जून को खान सर की शादी का रिसेप्शन पटना में ही हुआ. खान सर के रिसेप्शन पार्टी में बिहार के बेस्ट टीचर्स का ग्रुप देखने को मिला है. इस दौरान एक नजारा ऐसा दिखा जिसे देखकर सभी ने ठहाके लगाए. स्टेज पर खान सर और उनकी पत्नी को बधाई देने गए Physics Wallah के फाउंडर अलख पांडेय सर उन दोनों के बीच में आने लगे.
खान सर को बिहार का बेस्ट टीचर कहा जाता है. बिहार की राजधानी पटना में 2 जून की शाम खान सर ने ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया. सभी के फेवरेट टीचर खान सर के रिसेप्शन में छात्रों के अलावा कई बड़े शिक्षक भी नजर आए.
Khan Sir Reception Video: अलख पांडेय सर का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया X पर एक यूजर ने खान सर के रिसेप्शन पार्टी का वीडियो शेयर किया. यूजर @amityadav_225 की आईडी से पोस्ट हुए इस वीडियो में फिजिक्स वाला अलख पांडेय खान सर को बधाई देते नजर आ रहे हैं.
"Come on, move aside — why are you getting in between husband and wife? 😃
— Amit Kumar (@amityadav_225) June 3, 2025
Yes, something like this happened at Khan Sir’s reception.
What happened was, Alakh Pandey from Physics Wallah went up on stage to get a photo clicked…. pic.twitter.com/7nfO7uUe4P
स्टेज पर खान सर को बधाई देने पहुंचे फिजिक्स वाला अलख पांडेय सर अचानक से खान सर और उनकी दुल्हन के बीच खड़े होने लगे. इसपर खान सर ने उन्हें इशारा किया कि वो किनारे हो जाएं. खान सर और अलख पांडेय के इस वीडियो को काफी ज्यादा वायरल किया जा रहा है.
कई टीचर्स शामिल
खान सर की रिसेप्शन पार्टी में शिक्षा जगत की कई बड़ी हस्तियां देखने को मिली. इस दौरान कई टीचर्स को एक साथ देखा गया. अलख पांडेय सर के अलावा ऑनलाइन क्लास से मशहूर होने वाली नीतू मैम भी नजर आईं. नीतू मैम ने अपने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट शेयर की है. नीतू मैम दिल्ली से खास खान सर के रिसेप्शन के लिए पटना पहुंची थीं.
खान सर के रिसेप्शन में दिखी बिहार के बेस्ट टीचर्स की दोस्ती, Physics Wallah अलख पांडेय ने लगाया गले