22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में सहायक आचार्य के गणित और विज्ञान का रिजल्ट जारी, लेकिन असमंजस में क्यों हैं अभ्यर्थी?

JSSC Result 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार की रात लगभग 1 बजे गणित और विज्ञान विषय का रिजल्ट जारी कर दिया गया. लगभग 1600 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी हुआ है, जबकि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन में 2734 अभ्यर्थियों को बुलाया था. इससे अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है.

JSSC Result 2025: रांची, राणा प्रताप-झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी होना शुरू हो गया है. शुक्रवार की रात लगभग 1 बजे गणित और विज्ञान विषय का रिजल्ट जारी कर दिया गया. लगभग 1600 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी हुआ है, जबकि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन में 2734 अभ्यर्थियों को बुलाया था. गणित और विज्ञान विषय में 5008 पदों के लिए सिर्फ 2734 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, इसमें से सिर्फ 1600 का ही रिजल्ट जारी हुआ है. शेष अभ्यर्थी जिनका सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन हो चुका है, उनके रिजल्ट के बारे में आयोग द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी है. इससे अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

जेएसएससी ने हाईकोर्ट में दायर किया था शपथ पत्र


झारखंड हाईकोर्ट में शपथ पत्र दायर कर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने जानकारी दी थी कि वह प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के गणित और विज्ञान का रिजल्ट जुलाई के दूसरे हफ्ते में जारी करेगा. सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते में जारी करेगा.

ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: हर महीने 15 हजार महिलायें हो रही योजना से बाहर, जानें क्या है कारण

प्रगति रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने जतायी थी नाराजगी


पिछली सुनवाई में झारखंड हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रगति रिपोर्ट को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पर नाराजगी जाहिर की थी और समय सीमा निर्धारित करते हुए शपथ पत्र दायर करने का निर्देश जेएसएससी को दिया था. यह जनहित याचिका प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में दायर की गयी है.

ये भी पढ़ें: ‘तकलीफ डिटेल में बताइए, डायरेक्टली बात करेंगे’ पिता की तरह अस्पतालों का निरीक्षण कर रहा झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का पुत्र कृष

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub