JSSC Result 2025: रांची, राणा प्रताप-झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी होना शुरू हो गया है. शुक्रवार की रात लगभग 1 बजे गणित और विज्ञान विषय का रिजल्ट जारी कर दिया गया. लगभग 1600 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी हुआ है, जबकि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन में 2734 अभ्यर्थियों को बुलाया था. गणित और विज्ञान विषय में 5008 पदों के लिए सिर्फ 2734 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, इसमें से सिर्फ 1600 का ही रिजल्ट जारी हुआ है. शेष अभ्यर्थी जिनका सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन हो चुका है, उनके रिजल्ट के बारे में आयोग द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी है. इससे अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
जेएसएससी ने हाईकोर्ट में दायर किया था शपथ पत्र
झारखंड हाईकोर्ट में शपथ पत्र दायर कर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने जानकारी दी थी कि वह प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के गणित और विज्ञान का रिजल्ट जुलाई के दूसरे हफ्ते में जारी करेगा. सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते में जारी करेगा.
ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: हर महीने 15 हजार महिलायें हो रही योजना से बाहर, जानें क्या है कारण
प्रगति रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने जतायी थी नाराजगी
पिछली सुनवाई में झारखंड हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रगति रिपोर्ट को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पर नाराजगी जाहिर की थी और समय सीमा निर्धारित करते हुए शपथ पत्र दायर करने का निर्देश जेएसएससी को दिया था. यह जनहित याचिका प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में दायर की गयी है.