Jharkhand Daroga Salary: यह सवाल अक्सर युवाओं के मन में होता है कि झारखंड में सब-इंस्पेक्टर यानी दारोगा को कितनी सैलरी मिलती है और इस पद पर क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं. अगर आप भी झारखंड पुलिस में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. दारोगा की पोस्ट न केवल सम्मानजनक होती है, बल्कि इसके साथ आकर्षक वेतन और कई सरकारी भत्ते भी मिलते हैं. आइए जानते हैं झारखंड पुलिस सब-इंस्पेक्टर की सैलरी, भत्ते और अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से.
कितनी होती है झारखंड दारोगा की सैलरी ?
झारखंड में सब-इंस्पेक्टर (दारोगा) पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के वेतन ढांचे के तहत वेतन और विभिन्न भत्ते मिलते हैं. इस पद की सैलरी आकर्षक होती है और इसके साथ कई सरकारी सुविधाएं भी जुड़ी होती हैं. झारखंड पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की वेतनमान ₹9,300 से ₹34,800 प्रति माह के बीच होती है. यह जानकारी टेस्टबुक (Testbook) के अनुसार दी गई है. यह वेतनमान 7वें वेतन आयोग के अनुसार तय किया गया है, जिसमें ग्रेड पे और विभिन्न भत्तों को भी शामिल किया जाता है.
कितनी होती है इन हैंड सैलरी ? (Jharkhand SI In Hand Salary)
एक दारोगा को जो रकम हर महीने हाथ में मिलती है, वह उसके बेसिक पे में विभिन्न भत्ते जोड़कर और PF, टैक्स आदि जैसे कटौतियाँ घटाने के बाद तय होती है. आमतौर पर इन-हैंड सैलरी ₹40,000 से ₹50,000 के बीच हो सकती है, जो समय और अनुभव के साथ बढ़ती है.
झारखंड में दारोगा को मिलने वाले भत्ते (Jharkhand SI Allowances)
दारोगा की सैलरी के अलावा उन्हें कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं, जैसे:
- महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA)
- मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance – HRA)
- यात्रा भत्ता (Travel Allowance)
- मेडिकल भत्ते और बीमा सुविधाएं
- वर्दी भत्ता और अन्य सरकारी लाभ
Also Read: Air Hostess Salary: ग्लैमरस लाइफ के साथ मोटी कमाई, एयर होस्टेस की सैलरी कर देगी हैरान