24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC recruitment : झारखंड लोक सेवा आयोग करेगा फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर एवं असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर के 248 पदों पर नियुक्ति, ऐसे करें आवेदन

झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर समेत 248 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जानें आप कैसे कर सकते हैं आवेदन...

JPSC recruitment : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के कुल 248 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

कुल पद 248 

फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर 170
असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर 78
 

आप कर सकते हैं आवेदन 

मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, कृषि इंजीनियरिंग, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भू-विज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जन्तु विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान या संबंधित विषयों में स्नातक करनेवाले या सिविल, मेकेनिकल, केमिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करनेवाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

आयु सीमा 

इन पदों पर आवेदन करनेवाले आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय है. झारखंड के मूल निवासी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें. 

वेतनमान 

चयनित उम्मीदवारों को पे बैंड-II के अनुसार 9300 से 34800 रुपये एवं ग्रेड पे 4200 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

चयन प्रक्रिया 

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, साक्षात्कार एवं मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसमें भारतीय इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारत एवं विश्व का भूगोल, भारतीय राजव्यवस्था एवं भारत का संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था, झारखंड का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, राज्य, देश एवं विश्व की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाओं पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे.

शारीरिक योग्यता

ऊंचाई (पुरुष) : अनुसूचित जाति के लिए 152.5 सेमी और अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 163 सेमी.
ऊंचाई (महिला) : अनुसूचित जाति के लिए 145 सेमी, अन्य कैटेगरी की उम्मीदवारों के लिए 150 सेमी.
सीना बिना फुलाये (पुरुष) : 79 सेमी (5 सेमी फुलाकर)
शारीरिक परीक्षण (पुरुष) : 4 घंटे में 25 किमी वॉक.
शारीरिक परीक्षण (महिला) : 4 घंटे में 14 किमी वॉक.  

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
अंतिम तिथि : 10 अगस्त, 2024. 
आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा.  
अन्य जानकारी के लिए देखें : 
https://www.jpsc.gov.in/data/Advertisement_03_24_dated_25_07_2024.pdf और https://www.jpsc.gov.in/data/Advertisement_04_24_dated_25_07_2024.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें