Sarkari Naukri: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के तहत भर्ती और मूल्यांकन केंद्र (RAC) ने साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DRDO RAC की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 148 पदों को भरा जाएगा.
रिक्तियों का विवरण:
- DRDO में साइंटिस्ट ‘B’: 127 पद
- ADA में साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘B’: 9 पद
- इनकैडर्ड साइंटिस्ट ‘B’: 12 पद
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख से 21 दिनों के भीतर है. यह विज्ञापन जून 2025 के पहले सप्ताह में प्रकाशित होने की संभावना है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन कर लें.
योग्यता एवं आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें. यह जानकारी RAC की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन GATE स्कोर के आधार पर किया जाएगा. प्रत्येक विषय और श्रेणी के अनुसार मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उसमें से 1:10 के अनुपात में उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर आयोजित किया जा सकता है. अंतिम चयन GATE स्कोर के 80% और इंटरव्यू के 20% अंकों के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों को ₹100/- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांगजन और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार rac.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें और विस्तृत अधिसूचना को पढ़ें.