16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: 10वीं पास युवाओं के लिए वायु सेना में नौकरी का सुनहरा मौका, तुरंत कर लें अप्लाई

Sarkari Naukri: भारतीय वायुसेना ने 10वीं पास युवाओं के लिए अग्निवीर-वायु नॉन-कॉम्बैटेंट पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है और अंतिम तिथि 1 सितंबर 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल के जरिए चयनित होंगे.

Sarkari Naukri: भारतीय वायुसेना ने युवाओं के लिए शानदार अवसर की घोषणा की है. अग्निपथ योजना के तहत एयरफोर्स ने अग्निवीर-वायु (Agneepath Vayu) हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी जैसे नॉन-कॉम्बैटेंट पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.

10वीं पास युवाओं के लिए मौका

इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तय की गई है. वही अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे जिनका जन्म 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 के बीच हुआ है. नामांकन की तारीख तक अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है.

केवल अविवाहित पुरुष कर सकेंगे आवेदन

यह भर्ती सिर्फ अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए है. चयनित उम्मीदवार चार साल की प्रारंभिक सेवा अवधि में विवाह नहीं कर पाएंगे, चाहे उनकी आयु विवाह योग्य क्यों न हो. आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 सितंबर 2025 तय की गई है.

जरूरी दस्तावेज

आवेदन पत्र जमा करते समय उम्मीदवारों को कुछ दस्तावेज संलग्न करने होंगे:

  • 10वीं की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज हालिया रंगीन फोटो (6 माह से पुराना न हो)
  • यदि आयु 18 वर्ष से कम है, तो अभिभावक का हस्ताक्षरित राजीनामा, अन्यथा स्वयं का.

चयन प्रक्रिया और शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, स्ट्रीम सूटेबिलिटी टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. फॉर्म भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न कर निर्धारित पते पर भेजना होगा.

यह भी पढ़ें: Success Story: संभल हिंसा के वीर अनुज चौधरी, अब ASP बनकर बने युवाओं के रोल मॉडल

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel