Google Apprenticeship Program 2026: पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं के लिए गूगल ने शानदार अवसर दिया है. कंपनी ने 2026 बैच के लिए अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम की घोषणा कर दी है. इस प्रोग्राम में उम्मीदवारों को न सिर्फ क्लासरूम ट्रेनिंग मिलेगी बल्कि असली प्रोजेक्ट्स पर काम करने का भी मौका दिया जाएगा. खास बात यह है कि गूगल का नाम आपके रिज्यूमे में जुड़ने से करियर की दिशा बदल सकती है.
आवेदन की अंतिम तिथि
गूगल अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आवेदन 14 सितंबर 2025 तक किया जा सकता है. आवेदन केवल गूगल की करियर वेबसाइट पर ऑनलाइन होंगे. कंपनी के अनुसार चयन की प्रक्रिया 18 से 24 हफ्ते तक चल सकती है.
काम करने का तरीका
सभी अप्रेंटिसशिप हाइब्रिड मोड में होंगी. यानी उम्मीदवारों को गूगल के ऑफिस (हफ्ते में कुछ दिन) से और बाकी दिनों वर्क फ्रॉम होम से काम करना होगा. प्रोग्राम पूरा करने वाले युवाओं को गूगल का सर्टिफिकेट मिलेगा और अंतिम तीन महीनों में फुल-टाइम नौकरी का अवसर भी रहेगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
- आधार और मोबाइल लिंक होना जरूरी
- पर्सनल ईमेल आईडी होनी चाहिए
- पहले किसी सरकारी अप्रेंटिसशिप का हिस्सा न रहे हों
- सभी पोजिशन के लिए बैचलर डिग्री अनिवार्य
- अंग्रेजी बोलने और समझने की क्षमता
- डेटा एनालिटिक्स व सॉफ्टवेयर रोल्स के लिए अधिकतम 1 साल का अनुभव
- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट व डिजिटल मार्केटिंग के लिए न्यूनतम 1 साल का अनुभव
अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम्स
- डेटा एनालिटिक्स (24 महीने): SQL, स्प्रेडशीट, इनसाइट्स और प्रोजेक्ट वर्क.
- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (24 महीने): टीम मैनेजमेंट, डॉक्यूमेंटेशन और रिपोर्टिंग.
- डिजिटल मार्केटिंग (24 महीने): गूगल ऐड्स, क्लाइंट अकाउंट, SEO और बिजनेस डेवलपमेंट.
- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (12 महीने): जावा, पायथन, C++ के साथ कोडिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग.

