Success Story: जब कोई कहता है कि “तुमसे नहीं होगा”, तो कुछ लोग हार मान लेते हैं, और कुछ वही बात अपने जुनून और मेहनत की ताकत से गलत साबित कर देते हैं. ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है अर्पिता दास की, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एक स्टार्टअप इंटरव्यू में अपमानित होने के बाद, उन्होंने वही कर दिखाया जो लोगों ने असंभव कहा था उन्हें गूगल में नौकरी मिल गई.
इंटरव्यू में पूछे गए कठिन सवाल, फिर मिला ताना
Was grilled by a mid-level startup interviewer in a system design round – he made me design infra, estimate CPU costs, basically everything except physically build the data center.
— Arpita Das (@Arpitaaa01) July 27, 2025
When I stumbled, he smirked and said, “This is why people like you won’t make it to big companies… https://t.co/fDKU3blwJS
अर्पिता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी जर्नी साझा की. उन्होंने बताया कि एक स्टार्टअप कंपनी के इंटरव्यू में उनसे इंफ्रास्ट्रक्चर डिजाइन, CPU कॉस्ट एस्टीमेट जैसे जटिल सवाल पूछे गए. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा- “इंटरव्यूअर ने सब कुछ करवा लिया, बस डेटा सेंटर फिजिकली बनवाना बाकी था!” लेकिन सबसे चौंकाने वाला पल तब आया जब इंटरव्यूअर ने उन्हें यह कहकर नीचा दिखाया, “यही वजह है कि तुम्हारे जैसे लोग कभी Google या Meta में नहीं पहुंच पाते.”
हार नहीं मानी, मिली Google में नौकरी
More things from @GoogleDeepMind came by 🤩🤩 pic.twitter.com/MHFpOAk6bb
— Arpita Das (@Arpitaaa01) August 11, 2025
इस टिप्पणी के बावजूद अर्पिता ने हार नहीं मानी. कुछ समय बाद उन्होंने Google में नौकरी पा ली और अपनी ऑनबोर्डिंग से जुड़ा अनुभव भी सोशल मीडिया पर साझा किया. उन्होंने कंपनी की ओर से मिले Google Pixel फोन और अन्य गिफ्ट्स की तस्वीरें भी शेयर कीं, जो उनके नए सफर की शुरुआत का प्रतीक हैं.
सोशल मीडिया पर मिला जबरदस्त समर्थन
अर्पिता की इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने सराहना की. एक यूजर ने लिखा,
“अब शायद आप उस इंटरव्यूअर का इंटरव्यू लें- यही जिंदगी है.”
एक अन्य ने कहा, “जिन्हें खुद स्किल नहीं होती, वही दूसरों को नीचा दिखाते हैं.”
अर्पिता की कहानी आज के युवाओं को यह सिखाती है कि आत्मविश्वास, मेहनत और धैर्य से असंभव भी संभव हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Success Story: 10वीं में फेल हुए लेकिन जिंदगी में पाई टॉप रैंक, DSP अभिषेक चौबे की कहानी हर युवा के लिए है प्रेरणा

