Delhi Police Constable Recruitment 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर के 737 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 15 अक्टूबर 2025 रात 11 बजे तक का समय है. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को फीस जमा करने के लिए 16 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा. इस वैकेंसी के लिए परीक्षाएं दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में हो सकती हैं.
Delhi Police Constable Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध Delhi Police Constable Driver Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब New Registration पर जाकर अपनी बुनियादी जानकारी दर्ज करें और लॉगिन आईडी बनाएं.
- लॉगिन करके आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा करें.
- सबमिट करने से पहले फॉर्म को एक बार प्रीव्यू कर जांच लें.
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें.
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस भर्ती में आवेदन केवल पुरुष उम्मीदवार ही कर सकते हैं. न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित है. साथ ही उम्मीदवार के पास वैध HMV (Heavy Motor Vehicle) ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. आयु सीमा 21 से 30 वर्ष तय की गई है, जिसकी गणना 1 जुलाई 2025 को की जाएगी. यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1995 के बाद और 1 जुलाई 2004 से पहले होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, ड्राइविंग स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट से गुजरना होगा. अंत में दस्तावेजों की जांच के बाद फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी.
यह भी पढ़ें: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख

