22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSF Recruitment 2025: देश सेवा के साथ सरकारी नौकरी, BSF में 81000 रुपये तक वेतन पाने का अवसर

BSF Recruitment 2025: BSF ने हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और (रेडियो मैकेनिक) के 1121 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन 24 अगस्त से 23 सितंबर 2025 तक होंगे. यह मौका देश सेवा और स्थायी सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है.

BSF Recruitment 2025: देश की सरहदों पर तैनात जवान सिर्फ एक वर्दी नहीं पहनते, वे भारत की सुरक्षा और सम्मान की ढाल बनकर खड़े रहते हैं. अगर आपके दिल में भी देश सेवा का सपना है और वर्दी पहनकर मातृभूमि की रक्षा करने की चाह है, तो यह मौका आपके लिए है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) पदों पर कुल 1121 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती न सिर्फ नौकरी का अवसर है, बल्कि वर्दी में सेवा करने का गौरव भी प्रदान करेगी.

पदों का विवरण

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 910 पद हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और 211 पद हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के लिए हैं.

योग्यता और आयु सीमा

रेडियो ऑपरेटर के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषयों के साथ न्यूनतम 60% अंक आवश्यक हैं. रेडियो मैकेनिक के लिए 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है. उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी. आयु की गणना 23 सितंबर 2025 के आधार पर होगी.

वेतनमान और चयन प्रक्रिया

वेतन 25,500 रुपए से 81,100 रुपए प्रतिमाह. चयन प्रक्रिया- पीएसटी, पीईटी, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट.

आवेदन प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं.
  • “BSF Head Constable RO/RM Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन कर फॉर्म भरें.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.
  • यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो देश की रक्षा के लिए सरहद पर कदम रखना चाहते हैं और अपनी तकनीकी दक्षता को राष्ट्र सेवा में लगाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: Success Story: संभल हिंसा के वीर अनुज चौधरी, अब ASP बनकर बने युवाओं के रोल मॉडल

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel