25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Board 10th Topper 2025: झारखंड का ‘टाॅपर्स फैक्ट्री’ स्कूल, इस वर्ष भी निकली स्टेट टाॅपर छात्रा

Jharkhand Board 10th Result 2025 में एक बार फिर इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग ने अपना दबदबा साबित किया है. इस स्कूल की होनहार छात्रा ने इस बार भी राज्य में टॉप किया है. यह स्कूल अब ‘टॉपर्स फैक्ट्री’ के नाम से मशहूर हो चुका है, जहां से हर साल झारखंड टॉपर्स निकलते हैं. यहां पूरी जानकारी दी गई है.

Jharkhand Board 10th Topper 2025 in Hindi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने साल 2025 का मैट्रिक यानी 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बीते वर्ष यानि 2024 की तरह 2025 में भी टाॅपर लड़की है और इस बार भी राज्य में सबसे अधिक चर्चा का विषय बना है हजारीबाग का इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, जिसे अब ‘टॉपर्स फैक्ट्री’ के नाम से जाना जाने लगा है. इस स्कूल की एक बार फिर से छात्रा ने पूरे राज्य में टॉप कर झारखंड का नाम रोशन किया है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

झारखंड 10वीं के टाॅपर्स (Jharkhand Board 10th Topper 2025)

स्कूल का नामछात्रा का नामकुल अंक (500 में)
इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबागगीतांजलि493
इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबागरितु कुमारी491
इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबागअमृता गुप्ता491
इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबागपूजा कुमारी491

यह भी पढ़ें-JAC Board 10th Result 2025 District Wise: झारखंड बोर्ड 10वीं में कोडरमा अव्वल, देखें जिलेवार लिस्ट

स्टेट टॉपर बनी छात्रा (Jharkhand Board 10th Topper 2025)

साल 2025 के झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर बनने वाली छात्रा इसी स्कूल की है. उसने अपनी मेहनत और स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह मुकाम हासिल किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, टॉपर छात्रा का रिजल्ट न सिर्फ जिले में बल्कि राज्यभर में सबसे अधिक अंक पाने वालों में शामिल रहा.

टॉपर्स फैक्ट्री क्यों कहलाता है स्कूल? (Jharkhand Board 10th Topper 2025)

इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग पिछले कई वर्षों से लगातार बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर्स देने के लिए जाना जाता है. बीते वर्ष यानि 2024 में झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 में चतरा की बेटी ज्योत्सना ज्योति ने 500 में से 496 अंक लाकर स्टेट टाॅप किया था और वह इसी स्कूल की छात्रा रहीं. इस बार यानि 2025 में गीतांजलि ने टाॅप किया है. इसके अलावा अन्य लड़कियां टाॅपर्स लिस्ट में हैं और इसी स्कूल से हैं. 

यह भी पढ़ें- Jharkhand Board 10th Result 2025 on Digilocker: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डिजिलाॅकर पर, यहां करें रजिस्ट्रेशन

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel