Jharkhand Board 10th Result 2025 on Digilocker: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. इस साल झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर (DigiLocker) प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. डिजिलॉकर के जरिए छात्र अपने मार्कशीट और प्रमाणपत्र डिजिटल रूप में कहीं भी और कभी भी सुरक्षित रूप से देख सकते हैं. यहां Jharkhand Board 10th Result 2025 on Digilocker के बारे में बताया जा रहा है.
डिजिलॉकर पर रिजल्ट कैसे मिलेगा?
Jharkhand Board 10th Result 2025 on Digilocker भी आएगा. डिजिलॉकर एक डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज प्लेटफॉर्म है जिसे भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है. इसमें बोर्ड रिजल्ट अपलोड किए जाते हैं ताकि छात्र अपनी मार्कशीट बिना स्कूल जाए भी प्राप्त कर सकें.
यह भी पढ़ें- RBSE Rajasthan 10th Result 2025 by SMS: स्लो हो गई वेबसाइट! राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट SMS से ऐसे देखें
Jharkhand Board 10th Result 2025 on Digilocker ऐसे देखें
- सबसे पहले www.digilocker.gov.in पर जाएं या मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
- अगर पहले से अकाउंट नहीं है, तो मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करें.
- लॉगिन करने के बाद ‘Issued Documents’ सेक्शन में जाएं.
- ‘Jharkhand Academic Council’ सेलेक्ट करें.
- अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और पासिंग ईयर भरें.
- आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर दिख जाएगी.
डिजिलॉकर का फायदा क्या है?
Jharkhand Board 10th Result 2025 on Digilocker पर कभी भी और कहीं से भी रिजल्ट देख सकते हैं. डिजिलाॅकर पर डॉक्यूमेंट को मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा जारी किया जाता है. डिजिटल मार्कशीट को एडमिशन और स्कॉलरशिप फॉर्म में इस्तेमाल किया जा सकता है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देखें रिजल्ट
Jharkhand Board 10th Result 2025 on Digilocker के अलावा ऑफिशियल वेबसाइट से देख सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट जारी होने से पहले ही डिजिलॉकर में अकाउंट बना लें ताकि परिणाम जारी होते ही तुरंत एक्सेस किया जा सके. ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ें- RBSE Rajasthan 10th Result 2025 OUT Soon: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट rajresults.nic.in पर, यहां मिलेगी मार्कशीट