16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए खुशखबरी! फ्री में मिलेगी JEE, NEET और CUET की कोचिंग

Free Coaching: अगर आप या आपके बच्चे दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, तो आपके लिए एक बंपर खुशखबरी है. दिल्ली सरकार ने तय किया है कि अब टैलेंट पैसों पर नहीं रुकेगा. मतलब साफ है कि JEE, NEET, CUET, CLAT और CA जैसी बड़ी परीक्षाओं की कोचिंग अब बिल्कुल फ्री मिलेगी.

Free Coaching: दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों के होनहार छात्रों के लिए एक शानदार मौका दिया है. अब JEE, NEET, CUET, CLAT और CA जैसी बड़ी परीक्षाओं की कोचिंग बिल्कुल फ्री (Delhi Government Free Coaching) में मिलेगी. ये सुविधा महात्मा पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत दी जा रही है, जिसकी जानकारी शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को दी.

इस पूरे मिशन का मकसद है छात्रों के सपनों को पंख देना, उनकी मानसिक सेहत का ख्याल रखना और दिल्ली के स्कूलों को भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तैयार करना. सरकार चाहती है कि हर टैलेंट को सही दिशा मिले, चाहे उसकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो.

2200 छात्रों को मिलेगी Free Coaching

पूरे मिशन के लिए 21 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इसमें करीब 2,200 स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग दी जाएगी. इसमें भी एक खास बात है कि JEE, NEET, CLAT और CA Foundation में हर कोर्स के 50 सीटें सिर्फ लड़कियों के लिए रिजर्व हैं. CUET-UG में 1,000 सीटें हैं, जिनमें से 150 लड़कियों के लिए. यानी बेटियों के लिए भी बराबर और मजबूत मौका.

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि CET-2025 की परीक्षा 30 अक्टूबर को हुई थी जिसमें करीब 62,000 छात्रों ने हिस्सा लिया था. इसके बाद काउंसलिंग हो चुकी है और 26 नवंबर 2025 से फिजिकल क्लासेस भी शुरू कर दी गई हैं. यानी स्कीम जमीन पर उतर चुकी है और बच्चे इसका फायदा भी उठा रहे हैं.

स्कीम क्यों है खास

आशीष सूद ने इसे दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में एक “टर्निंग पॉइंट” बताया है. उनका कहना है कि विद्या शक्ति मिशन सिर्फ कोचिंग देने का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि ये टैलेंट को निखारने, बच्चों की मेंटल हेल्थ को मजबूत करने और दिल्ली की शैक्षणिक क्षमता को जड़ से मजबूत करने की एक बड़ी पहल है.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

यह भी पढ़ें: दिन में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की ड्यूटी, रात में की तैयारी, घर पर पढ़ाई करके जनदीप बनीं IPS

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel