21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिन में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की ड्यूटी, रात में की तैयारी, घर पर पढ़ाई करके जनदीप बनीं IPS

UPSC Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को IPS जनदीप कौर की कहानी जरूर पढ़नी चाहिए. देश के सबसे कठिन परीक्षा को जनदीप कौर ने शानदार रैंक से क्रैक किया है. खास बात ये है कि उन्होंने एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के तौर पर ड्यूटी करते हुए UPSC की परीक्षा को क्रैक किया है.

UPSC Success Story: UPSC की तैयारी करने वाले बहुत से स्टूडेंट सोचते हैं कि नौकरी के साथ पढ़ाई कैसे होगी. लेकिन IPS जनदीप कौर की कहानी इस सोच को बदल देती है. उन्होंने देश की सबसे मुश्किल मानी जाने वाली सिविल सर्विस परीक्षा को अपनी नौकरी करते हुए क्रैक किया और शानदार 147 रैंक हासिल की. उनकी जर्नी सच में हर उस स्टूडेंट के लिए मोटिवेशन है जो मुश्किल हालात में भी अपना सपना नहीं छोड़ता.

IPS Jandeep Kaur Success Story: कौन हैं जनदीप कौर?

जनदीप कौर मूल रूप से पंजाब के फतेहगढ़ साहेब जिले की रहने वाली हैं. पढ़ाई में वह हमेशा अव्वल रहीं. उनकी स्कूलिंग से लेकर कॉलेज तक का सफर मेहनत और लगन भरा रहा. उन्होंने अपनी बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल ब्रांच से थापर यूनिवर्सिटी से पूरी की. इसी दौरान उन्होंने ठान लिया था कि आगे चलकर देश की सेवा करनी है.

ऐसे बनीं इनकम टैक्स इंस्पेक्टर

ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की. साल 2018 में उन्होंने SSC CGL परीक्षा क्रैक की और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर चुनी गईं. यह उनके करियर की पहली बड़ी उपलब्धि थी. नौकरी लगने के बाद भी जनदीप ने अपने बड़े सपने यूपीएससी को नहीं छोड़ा.

नौकरी के साथ तैयारी

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की नौकरी आसान नहीं होती. लंबे समय तक फील्ड वर्क और ऑफिस का दबाव दोनों संभालना पड़ता है. लेकिन जनदीप ने अपने सपने को प्राथमिकता दी. वह दिन में ड्यूटी करतीं और रात में तैयारी में जुट जातीं. कई बार थकान हद से ज्यादा होती, लेकिन उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी. इसी मजबूत इरादे ने उन्हें अपनी मंजिल के करीब पहुंचाया.

आखिरी प्रयास में मिली सफलता

जनदीप को UPSC Exam में कई बार असफलता भी मिली, लेकिन जनदीप पीछे नहीं हटीं. आखिरकार अपने आखिरी अटेम्प्ट में उन्होंने कमाल कर दिया. 147 रैंक लाकर उन्होंने UPSC 2024 को क्रैक कर लिया और IPS सर्विस में उनका सेलेक्शन हो गया. ये पल उनके परिवार के लिए भी बहुत बड़ा गर्व का था.

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि घर पर रहकर पढ़ाई करना उनके लिए काफी मुश्किल था. खुद से पढ़ाई करने में वो सही स्टडी मैटेरियल सेलेक्ट नहीं कर पा रही थीं. उन्होंने इन परेशानियों को बहाना नहीं बनने दिया. टाइम मैनेजमेंट और लगातार मेहनत यही उनकी सबसे बड़ी ताकत बनी.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

यह भी पढ़ें: बिना कोचिंग बनीं IAS, अब यूपी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें कौन हैं अनुष्का शर्मा

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel