24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

JEE Mains Topper 2025: बिहार के अब्दुल्ला ने जेईई मेन में लहराया परचम, 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल

JEE Mains Topper 2025: जेईई मेन 2025 सेशन 2 के रिजल्ट में बिहार के अब्दुल्ला ने 99.9945-499 परसेंटाइल के साथ शानदार प्रदर्शन किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

JEE Mains Topper 2025: कल देर रात NTA ने JEE Main 2025 सेशन 2 के रिजल्ट की घोषणा की. नतीजों में बिहार के छात्र अब्दुल्ला ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब्दुल्ला ने इस परीक्षा में 99.9945-499 परसेंटाइल हासिल कर बिहार का नाम रोशन किया है और देशभर में अपनी प्रतिभा को साबित किया है. इस बार जेईई मेन सत्र 2 में कुल 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है, जिनमें अब्दुल्ला भी शामिल हैं. 100 पर्सेंटाइल का मतलब है कि उन्होंने पेपर में कोई गलती नहीं की और हर विषय में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.

कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा ?

जेईई मेन 2025 सत्र 2 (अप्रैल प्रयास) के लिए पेपर 1 (B.E/B.Tech) में कुल 9,92,350 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया. इनमें 6,81,871 महिला और 3,10,479 पुरुष उम्मीदवार शामिल थे. श्रेणी के अनुसार देखा जाए तो सबसे अधिक पंजीकरण जनरल कैटेगरी से हुए — 3,72,675 उम्मीदवार. इसके बाद ओबीसी (OBC) से 3,74,860, ईडब्ल्यूएस (EWS) से 1,12,790, एससी (SC) से 97,887, और एसटी (ST) से 34,138 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया. महिला उम्मीदवारों में सबसे अधिक पंजीकरण ओबीसी वर्ग से हुए — 2,58,274 महिलाएं, जबकि पुरुषों में सबसे अधिक पंजीकरण जनरल कैटेगरी से हुए — 1,21,826 पुरुष.

कैटेगरी वाइज कट-ऑफ लिस्ट

श्रेणी (Category)कट-ऑफ पर्सेंटाइल (Cut-off Percentile)
सामान्य (General)93.1023262
दिव्यांग (PwD)0.0079349
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)80.3830119
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)79.4313582
अनुसूचित जाति (SC)61.152693
अनुसूचित जनजाति (ST)47.9026465

इन 24 छात्रों ने स्कोर किया 100 पर्सेंटाइल

क्रम संख्याआवेदन संख्याराज्यउम्मीदवार का नामएनटीए स्कोर
1250310016185पश्चिम बंगालदेवदत्ता माझी100
2250310564942आंध्र प्रदेशसाई मनोरज्ञा गुथिकोंडा100
3250310002966राजस्थानमोहम्मद अनस100
4250310009213राजस्थानआयुष सिंघल100
5250310013515पश्चिम बंगालअर्चिस्मान नंदी100
6250310017038महाराष्ट्रआयुष रवि चौधरी100
7250310034153राजस्थानलक्ष्य शर्मा100
8250310034720कर्नाटककुशाग्र गुप्ता100
9250310070785तेलंगानाहर्ष ए गुप्ता100
10250310090488गुजरातआदित प्रकाश भगड़े100
11250310133572दिल्लीदक्ष100
12250310143408दिल्लीहर्ष झा100
13250310150634राजस्थानरजित गुप्ता100
14250310210195उत्तर प्रदेशश्रेयस लोहिया100
15250310236696राजस्थानसक्षम जिंदल100
16250310254844उत्तर प्रदेशसौरव100
17250310255592तेलंगानावंगला अजय रेड्डी100
18250310296087महाराष्ट्रसानिध्य साराफ100
19250310299968महाराष्ट्रविशद जैन100
20250310312145राजस्थानअर्नव सिंह100
21250310391420गुजरातशिवेन विकास तोष्णीवाल100
22250310469257उत्तर प्रदेशकुशाग्र बैंगा100
23250310569571राजस्थानओम प्रकाश बेहेरा100
24250310746461तेलंगानाबानी ब्रता माझी100

Also Read: Top IIT of India 2025: देश के टॉप आईआईटी काॅलेज कौन से हैं, JEE के बाद ऐसे लें एडमिशन

Also Read:  Vikas Divyakirti Net Worth: दृष्टि IAS वाले विकास दिव्यकीर्ति हर महीने कितना कमाते हैं, जानें UPSC की फीस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel