31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Top IIT of India 2025: देश के टॉप आईआईटी काॅलेज कौन से हैं, JEE के बाद ऐसे लें एडमिशन

Top IIT of India: JEE Main के बाद छात्र देश के टॉप IIT कॉलेजों में दाखिले का सपना देखते हैं. IIT मद्रास, दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर और खड़गपुर जैसे संस्थान इंजीनियरिंग शिक्षा में सबसे आगे हैं. इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए JEE Advanced पास करना जरूरी है. ये संस्थान रिसर्च, इनोवेशन और करियर में बेहतर मौके देते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Top IIT of India in Hindi: भारत में इंजीनियरिंग के लिए सभी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IITs) प्रसिद्ध है. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेंस और एडवांस्ड और अन्य एग्जाम क्लियर करने के बाद इनमें एडमिशन मिलता है. सभी IIT इंजीनियरिंग की पढ़ाई और रिसर्च के लिए भारत के सबसे बेहतरीन संस्थान माने जाते हैं. हर साल शिक्षा मंत्रालय की तरफ से NIRF (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) नाम की एक रैंकिंग जारी की जाती है जो यह तय करती है कि देश के कौन-से इंजीनियरिंग कॉलेज सबसे अच्छे हैं. उस रैंकिंग में भी भारत के टाॅप काॅलेज में इनका नाम रहता है. इसलिए यहां आपको NIRF Ranking 2024 के अनुसार टॉप 5 IITs और उनके बारे में बताया जा रहा है.

देश के टॉप आईआईटी काॅलेज कौन से हैं? (Top IIT of India in Hindi)

NIRF Ranking 2024 के अनुसार देश के टॉप आईआईटी काॅलेज कौन से हैं? (Top IIT of India in Hindi) के बारे में यहां बताया जा रहा है-

संस्थान का नामस्थानNIRF रैंक (2025)स्कोरमुख्य विशेषताएं
IIT मद्रासचेन्नई, तमिलनाडु189.46लगातार 9वीं बार टॉप पर. पढ़ाई, रिसर्च और इनोवेशन में सबसे आगे
IIT दिल्लीनई दिल्ली286.66रिसर्च, इंडस्ट्री से जुड़ाव और स्टार्टअप्स के लिए प्रसिद्ध
IIT बॉम्बेमुंबई, महाराष्ट्र383.09शानदार कैंपस लाइफ और मजबूत एलुमनी नेटवर्क के लिए जाना जाता है
IIT कानपुरकानपुर, उत्तर प्रदेश482.79बेहतर सिलेबस और रिसर्च की बेहतरीन सुविधाएं मौजूद
IIT खड़गपुरखड़गपुर, पश्चिम बंगाल580.56सबसे पुराना IIT, यहां इंजीनियरिंग, लॉ, मैनेजमेंट जैसे कोर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़ें- Vikas Divyakirti Net Worth: दृष्टि IAS वाले विकास दिव्यकीर्ति हर महीने कितना कमाते हैं, जानें UPSC की फीस

भारत में IITs के खास इंजीनियरिंग कोर्स कौन-कौन से हैं?

IITs भारत के सबसे बड़े संस्थान हैं जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराते हैं. यहां पर ग्रेजुएशन (B.Tech) और पोस्ट ग्रेजुएशन (M.Tech) के लिए कई तरह के कोर्स मिलते हैं. इनमें कुछ सबसे पसंद किए जाने वाले कोर्स हैं:

  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • कुछ IITs में डिज़ाइन, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मैनेजमेंट जैसे कोर्स भी पढ़ाए जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel