CUJ PG Admission 2025 in Hindi: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, रांची (सीयूजे) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया 20 मई 2025 से शुरू हो रही है. यह प्रक्रिया 10 जून 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.cuj.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. (CUJ PG registration 2025)
CUET (PG) स्कोर वाले उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
पीजी पाठ्यक्रमों में सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने सीयूईटी (पीजी)-2025 परीक्षा में हिस्सा लिया है और उनके पास वैध स्कोर है. इसके अलावा उम्मीदवार को विश्वविद्यालय द्वारा तय पात्रता मानदंडों को भी पूरा करना होगा.
तीन कोर्स तक कर सकते हैं आवेदन, फीस होगी गैर-वापसी योग्य
रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार तीन कार्यक्रमों तक के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क इस प्रकार है, सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 800, एससी और एसटी वर्ग के लिए 400, जबकि दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 200 रखा गया है. यह शुल्क एक बार जमा करने के बाद किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा. (Central University of Jharkhand PG courses)
CUJ PG Admission 2025: इस बार कुल 13 पाठ्यक्रमों में नामांकन
नामांकन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो जीपी सिंह ने बताया कि इस वर्ष कुल 13 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 460 सीटें निर्धारित की गई हैं. आवेदन के लिए निम्नलिखित कोर्स उपलब्ध हैं:
- एमएससी : जियोइनफॉर्मेटिक्स, सांख्यिकी, भूविज्ञान, रसायन शास्त्र
- एमए : अंग्रेजी, लोक प्रशासन, राजनीतिक विज्ञान, तिब्बती भाषा
- एमपीए : थिएटर आर्ट, हिंदुस्तानी वोकल म्यूजिक
- अन्य कोर्स : एमबीए, बीएड, एमकॉम
Jharkhand Central University admission 2025: वेबसाइट, हेल्पलाइन और ईमेल से मिलेगी सहायता
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी, पात्रता मानदंड और चयन प्रक्रिया का विवरण उपलब्ध है. इसके अलावा किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9304953725 या 9304953735 (समय : सुबह 11:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक) पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल (admissionhelpdesk@cuj.ac.in) के माध्यम से भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं.