JAC Board 10th Topper 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग की छात्रा रत्ना प्रिया ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है.मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर रत्ना ने न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे स्कूल का नाम रौशन किया है.
राजीव कुमार की बेटी ने किया कमाल
रत्ना के पिता राजीव कुमार एक जिम्मेदार अभिभावक हैं, जो अपनी बेटी की पढ़ाई को लेकर शुरू से ही गंभीर रहे. उन्होंने हमेशा रत्ना को सकारात्मक सोच और नियमित मेहनत के लिए प्रेरित किया. रत्ना बताती हैं, “मेरे पापा ने हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाया, जब मैं कभी कमजोर पड़ी, उन्होंने मुझे फिर से उठाया.”
सपनों को पंख देने की दिशा में पहला कदम
रत्ना भविष्य में एक सफल प्रोफेशनल बनने का सपना देखती हैं. वह आगे चलकर साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करना चाहती हैं और किसी बड़े संस्थान से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं. रत्ना का लक्ष्य है कि वे समाज के लिए कुछ ऐसा करें, जिससे उनके माता-पिता और जिला गौरवान्वित हों.
आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी
रत्ना का मानना है कि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए नियमित पढ़ाई, सही मार्गदर्शन और खुद पर भरोसा सबसे जरूरी होते हैं. उन्होंने कभी भी शॉर्टकट का सहारा नहीं लिया. हर विषय को गहराई से समझा और समय का सही उपयोग करना सीखा.
प्रभात खबर परिवार की ओर से रत्ना प्रिया को हार्दिक शुभकामनाएं.
Also Read: JAC Board Topper 2025: किसान की बेटी की ऊंची उड़ान, पूजा को 10वीं में 98.2% मार्क्स