27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें कितने प्रतिशत अंक लाने पर मिलेगा ग्रेड ए

JAC 12th Result 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जल्द ही झारखंड कक्षा 12वीं परिणाम 2024 जारी करने की संभावना है.

JAC 12th Result 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम 2024 जल्द ही घोषित किए जाएंगे. उम्मीद है कि झारखंड बोर्ड इस महीने सभी स्ट्रीम के 12वीं के नतीजे जारी कर देगा. पिछले साल जैक 10वीं और 12वीं साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया था. एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट – jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in. पर छात्रों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस वर्ष झारखंड बोर्ड परीक्षा में 3 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं.

ऐसे देखें सकेंगे रिजल्ट

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- jacresults.com और jac.jharhand.gov.in पर जाएं. फिर होमपेज पर जेएसी 12वीं रिजल्ट 2024 साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स (एक बार जारी) लिंक पर क्लिक करें. छात्रों को अब रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा. जैक बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

JAC 12th Result 2024 जल्द होगा घोषित, एसएमएस से ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

MP Board 10th Result 2024: 10वीं के रिजल्ट में 5 प्रतिशत की गिरावट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

Haryana Board Exam 2024 में पास करने के लिए चाहिए इतने अंक

JAC 12th Result 2024: जानें ग्रेडिंग सिस्टम के बारे में

80% और उससे अधिक – ए+
60-80% – ए
45-60% – बी
33-45% – सी
33% से कम – डी

JAC 12th Result 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा रिजल्ट अनाउंस

पिछले साल, जैक 12वी परीक्षा का परिणाम स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के.के. द्वारा जारी किए गए थे. रवि कुमार एवं बोर्ड अध्यक्ष एवं बोर्ड अध्यक्ष अनिल कुमार महतो शामिल थे. इस वर्ष भी परिणाम जारी करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.

झारखंड बोर्ड कक्षा 12 के सभी स्ट्रीम के परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी किए जाएंगे. जैक 12वीं का रिजल्ट सभी स्ट्रीम, आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के लिए एक साथ जारी किया जाएगा. पिछले साल, जैक 12वीं विज्ञान का परिणाम अन्य स्ट्रीम से पहले जारी किया गया था. हालांकि इस साल सभी स्ट्रीम के नतीजे एक साथ आने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें