LSG Owner Sanjiv Goenka Education: भारत के दिग्गज उद्योगपतियों में शामिल संजीव गोयनका न केवल कॉरपोरेट वर्ल्ड में अपनी गहरी छाप छोड़ चुके हैं, बल्कि खेल और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही है. संजीव गोयनका एक भारतीय अरबपति व्यवसायी हैं. उनका जन्म 29 जनवरी 1961 को हुआ था. वह आरपीएसजी ग्रुप (RPSG Group) के संस्थापक और चेयरमैन हैं, जो एक मल्टीनेशनल कंपनी है. इस ग्रुप की कुल संपत्ति लगभग 6 अरब अमेरिकी डॉलर और वार्षिक राजस्व 4.3 अरब अमेरिकी डॉलर के आसपास है. इसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है. गोयनका एक अर्ली-स्टेज इन्वेस्टर भी हैं और उन्होंने खेल जगत में भी बड़ा निवेश किया है. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और इंडियन सुपर लीग (ISL) की प्रतिष्ठित फुटबॉल टीम मोहन बागान के मालिक हैं. फोर्ब्स 2022 की सूची के मुताबिक, वह भारत के 83वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं और वैश्विक स्तर पर 1238वें स्थान पर काबिज हैं. इसके अलावा, वर्ष 2023 में उन्हें पद्म पुरस्कार चयन समिति का सदस्य भी नियुक्त किया गया था, जो उनके सामाजिक योगदान और प्रतिष्ठा को दर्शाता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे बिजनेस के क्षेत्र में धूम मचाने वाले संजीव गोयनका पढ़ाई में कैसे थे और उनके पास कौन सी डिग्रीयां हैं.
संत जेवियर्स कोलकाता से प्राप्त की डिग्री
संजीव गोयनका जी के प्रारंभिक शिक्षा को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन विकिपीडिया पर उनके ग्रेजुएशन को लेकर ये जानकारी है कि उन्होंने कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से 1981 में बीकॉम की डिग्री हासिल की थी.
स्पोर्ट्स में है रुचि
संजीव गोयनका की आईपीएल में एंट्री तब हुई थी जब उन्होंने साल 2015 में महाराष्ट्र की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का ऐलान किया था. हालांकि ये टीम महज 2 साल बाद 2017 में बंद कर दी गई थी. वर्तमान में वह लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक हैं. क्रिकेट के अलावा वह फुटबॉल में भी रुचि रखते हैं.