IIT Hyderabad Mess Food Viral Video: आईआईटी एक ऐसा संस्थान है जो न सिर्फ शिक्षा के लिए जाना जाता है बल्कि प्लेसमेंट से लेकर कैंपस और लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. आईआईटी के मेस का खाना बहुत स्वादिष्ट और पोषणयुक्त होता है. हाल ही में प्लेसमेंट को लेकर चर्चा में आए आईआईटी हैदराबाद का खाना भी बहुत फेमस है. आइए, आज जानेंगे कि आईआईटी हैदराबाद के स्पेशल थाली (IIT Hyderabad Special Thali) में क्या-क्या मिलता है.
IIT Hyderabad Special Dinner: आईआईटी हैदराबाद की थाली में क्या है खास?
दरअसल, जब हमने यूट्यूब पर आईआईटी हैदराबाद मेस फूड सर्च किया तो एक वीडियो सामने आया. @TanushMuthineni आईडी से डाला गया है. इस वीडियो के क्रिएटर ने बताया कि किसी खास मौके पर मेस में स्पेशल डिनर था. इसमें सलाद, फ्राइड राइस, चिकन पेरी, चिकन मंचुरियन, गुलाब जामुन, रूमाली रोटी था. इसी के साथ आईसक्रीम और कोल्ड ड्रींक भी था. बता दें, ये नॉन वेज थाली का मेन्यू था. वेज थाली का मेन्यू अलग होता है.
IIT Hyderabad Mess Food Viral Video: यहां देखें आईआईटी हैदराबाद का वायरल वीडियो
इस वीडियो पर 14 हजार के करीब व्यूज हैं. साथ ही 258 लाइक्स मिले हैं. वहीं 8 लोगों ने इस वीडियो पर कॉमेंट भी किया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने कॉमेंट किया है, भैया कैंपस टूर प्लीज. किसी ने लिखा कि आईआईटी का लाइफ बेस्ट लाइफ होता है. एक अन्य यूजर ने लिखा ये तो यम्मी दिख रहा है. एक यूजर ने लिखा, खाना देखकर तो IIT जाने का मन कर रहा है.
आईआईटी हैदराबाद प्लेसमेंट को लेकर आया चर्चा में
आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) में पढ़ने वाले कंप्यूटर साइंस ब्रांच के 21 वर्षीय स्टूडेंट एडवर्ड नाथन वर्गीस (Edward Nathan Varghese) को हाल ही में 2.5 करोड़ रुपये पैकेज ऑफर किया गया है. एडवर्ड को ये ऑफर नीदरलैंड की एक ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी ऑप्टिवर (Optiver) ने किया है. आईआईटी हैदराबाद का अब तक का ये सबसे ज्यादा प्लेसमेंट है. इस ऑफर ने साल 2017 में मिले 1.1 करोड़ रुपये के पुराने रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें- IIM Udaipur में पढ़ाई का सपना: जानें एडमिशन, फीस स्ट्रक्चर और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल्स

