8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIM Udaipur में पढ़ाई का सपना: जानें एडमिशन, फीस स्ट्रक्चर और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल्स

IIM Udaipur : आईआईएम उदयपुर आज भारत में तेजी से उभरते हुए पॉपुलर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में से एक बन चुका है. मॉडर्न सिलेबस, अनुभवी फैकल्टी , मजबूत इंडस्ट्री कनेक्शन और शानदार प्लेसमेंट रिकार्ड इसे MBA करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए बेहतर विकल्प बनाते हैं. आईआईएम उदयपुर उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा है, जो मैनेजमेंट के सेक्टर में हायर एजुकेशन के साथ-साथ मजबूत करियर बनाना चाहते हैं.

IIM Udaipur भारत का एक पॉपुलर मैनेजमेंट कॉलेज है. यहां MBA कोर्स कराए जाते हैं, जिनसे स्टूडेंट्स बड़ी कंपनियों में अच्छे जॉब पाने के लिए तैयार होते हैं. आईआईएम उदयपुर पढ़ाई के साथ लीडरशिप एबिलिटी और प्रैक्टिकल नॉलेज भी सिखाता है. यहां अनुभवी फैकल्टी, बेहतर कैंपस और लैब की सुविधाएं भी दी गई है. मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए IIM Udaipur एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है. आइए जानते हैं कि IIM उदयपुर में एडमिशन कैसे लें, फीस और प्लेसमेंट के क्या-क्या अवसर है.

IIM Udaipur Admission: एडमिशन प्रोसेस क्या है ?

आईआईएम उदयपुर में मुख्य रूप से MBA (पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट) कोर्स में एडमिशन दिया जाता है. इस कॉलेज में एडमिशन पूरी तरह नेशनल लेवल के एन्ट्रेंस एग्जाम और सिलेक्शन प्रोसेस पर बेस्ड होता है. IIM Udaipur CAT स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट करता है. CAT स्कोर के साथ-साथ कैंडिडेट्स की 10वीं और 12वीं के मार्क्स औरग्रेजुएशन के मार्क्स को ध्यान में रखकर शॉर्टलिस्ट किया जाता है. शॉर्टलिस्ट किए गए स्टूडेंट्स का पर्सनल इंटरव्यू लिया जाता है. उसके बाद प्राप्त स्कोर के आधार पर फाइनल सिलेक्शन होता है.

IIM Udaipur Fees: फीस स्ट्रक्चर

IIM उदयपुर में MBA कोर्स (2 साल) की फीस लगभग 21 लाख से 22.5 लाख रूपये के बीच होता है, जिसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल, मेस और अन्य सभी फीस शामिल होते हैं. 1 साल के MBA in Global Supply Chain Management कोर्स की फीस लगभग 22.95 लाख है. One Year MBA in Digital Enterprise Management कोर्स की फीस लगभग 22.60 लाख तक होती है. फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट www.iimu.ac.in चेक कर सकते हैं.

IIM Udaipur Placement Details : प्लेसमेंट डिटेल्स

IIM उदयपुर में MBA या PGP प्रोग्राम के स्टूडेंट्स के लिए हर साल बेहतरीन प्लेसमेंट के अवसर आते हैं. इस कॉलेज ने MBA बैच के लिए 100% प्लेसमेंट रिकार्ड हासिल किया है. यहां के स्टूडेंट्स को 47 लाख प्रतिवर्ष पैकेज ऑफर मिलता है. आईआईएम उदयपुर के कैंपस में Cognizant, Deloitte, Infosys, Wipro, ICICI Bank, Amazon और BNY Mellon जैसे टॉप रिक्रूटर्स कंपनियां प्लेसमेंट ऑफर देते हैं.

यह भी पढ़ें : NIT Durgapur क्यों है भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल, जानें एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट की पूरी जानकारी

Smita Dey
Smita Dey
स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel