27.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MBBS Full Form in Hindi 2025: MBBS की फुल-फॉर्म क्या है? 90% लोग नहीं जानते सही मतलब!

MBBS Full Form in Hindi 2025: MBBS मेडिकल फील्ड का सबसे चर्चित कोर्स है लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी फुल फॉर्म क्या है? चौंकाने वाली बात ये है कि 90% लोग इसका सही मतलब नहीं जानते. जानिए MBBS की फुल फॉर्म, इसका मतलब और क्यों यह कोर्स भारत में इतना पॉपुलर है.

MBBS Full Form in Hindi 2025: मेडिकल फील्ड का सबसे चर्चित कोर्स MBBS है. इस कोर्स से हर साल लाखों छात्र मेडिकल में आगे बढ़ने का सपना देखते हैं. लेकिन एक चौंकाने वाली बात यह है कि बहुत से लोग MBBS की सही फुल-फॉर्म नहीं बता पाते हैं. यह सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर इंटरव्यू तक में पूछा जाता है. अगर आप मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का सोच रहे हैं या सामान्य ज्ञान की तैयारी कर रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. यहां MBBS Full Form in Hindi 2025 और इसके बारे में विस्तार से जानें.

MBBS Full Form in Hindi 2025: MBBS की फुल फॉर्म क्या है?

MBBS Full Form in Hindi 2025 की फुल-फाॅर्म (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) है. इसे हिंदी में बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी कहा जाता है. हालांकि ये दोनों डिग्रियां एक साथ दी जाती हैं और इसे एक ही कोर्स में पढ़ाया जाता है, इसलिए इसे एक ही नाम “MBBS” से जाना जाता है.

  • Medicine (चिकित्सा) – बीमारियों की पहचान और इलाज
  • Surgery (शल्य चिकित्सा) – शरीर में ऑपरेशन या सर्जरी करना.

MBBS कोर्स की अवधि (MBBS Full Form in Hindi 2025)

  • भारत में MBBS कोर्स की अवधि होती है:
  • 5.5 साल – जिसमें 4.5 साल की पढ़ाई और 1 साल की इंटर्नशिप शामिल होती है.
  • इस कोर्स में छात्रों को शरीर की संरचना, दवाइयों का ज्ञान, बीमारियों का निदान, इलाज और सर्जरी जैसे विषयों की गहराई से जानकारी दी जाती है.

MBBS Full Form in Hindi 2025: GK फैक्ट्स

  • MBBS की डिग्री ब्रिटिश मेडिकल सिस्टम पर आधारित है.
  • दुनिया में कुछ देशों में MD को MBBS के समान माना जाता है.
  • भारत में केवल NEET के जरिए ही MBBS में एडमिशन मिलता है.

यह भी पढ़ें- Best BTech Jobs 2025: IIT-NIT प्लेसमेंट ही नहीं, BTech में ऐसे भी मिलता है High Salary पैकेज, जान गए तो नहीं काटेंगे चक्कर!

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub