MBBS Full Form in Hindi 2025: मेडिकल फील्ड का सबसे चर्चित कोर्स MBBS है. इस कोर्स से हर साल लाखों छात्र मेडिकल में आगे बढ़ने का सपना देखते हैं. लेकिन एक चौंकाने वाली बात यह है कि बहुत से लोग MBBS की सही फुल-फॉर्म नहीं बता पाते हैं. यह सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर इंटरव्यू तक में पूछा जाता है. अगर आप मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का सोच रहे हैं या सामान्य ज्ञान की तैयारी कर रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. यहां MBBS Full Form in Hindi 2025 और इसके बारे में विस्तार से जानें.
MBBS Full Form in Hindi 2025: MBBS की फुल फॉर्म क्या है?
MBBS Full Form in Hindi 2025 की फुल-फाॅर्म (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) है. इसे हिंदी में बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी कहा जाता है. हालांकि ये दोनों डिग्रियां एक साथ दी जाती हैं और इसे एक ही कोर्स में पढ़ाया जाता है, इसलिए इसे एक ही नाम “MBBS” से जाना जाता है.
- Medicine (चिकित्सा) – बीमारियों की पहचान और इलाज
- Surgery (शल्य चिकित्सा) – शरीर में ऑपरेशन या सर्जरी करना.
MBBS कोर्स की अवधि (MBBS Full Form in Hindi 2025)
- भारत में MBBS कोर्स की अवधि होती है:
- 5.5 साल – जिसमें 4.5 साल की पढ़ाई और 1 साल की इंटर्नशिप शामिल होती है.
- इस कोर्स में छात्रों को शरीर की संरचना, दवाइयों का ज्ञान, बीमारियों का निदान, इलाज और सर्जरी जैसे विषयों की गहराई से जानकारी दी जाती है.
MBBS Full Form in Hindi 2025: GK फैक्ट्स
- MBBS की डिग्री ब्रिटिश मेडिकल सिस्टम पर आधारित है.
- दुनिया में कुछ देशों में MD को MBBS के समान माना जाता है.
- भारत में केवल NEET के जरिए ही MBBS में एडमिशन मिलता है.