29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Weekly Current Affairs 2025 : 20 से 26 मार्च का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

यूपीएससी, बीपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए करेंट अफेयर्स पर गहरी पकड़ बेहद जरूरी है. पढ़ें 20 से 26 मार्च तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Weekly Current Affairs 2025 : आप अगर यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग एग्जाम या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बीते सप्ताह के राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेल एवं अर्थव्यस्था से संबंधित समसामयिक घटनाक्रम के बारे में यहां पढ़ सकते हैं.

हिंदी के शीर्ष लेखक विनोद कुमार शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार

वरिष्ठ हिंदी कवि और कहानीकार विनोद कुमार शुक्ल को इस वर्ष भारत के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चुना गया है. इसकी घोषणा नयी दिल्ली में ज्ञानपीठ चयन समिति ने की है. 88 वर्षीय कवि और कथाकार विनोद कुमार शुक्ल 59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजे जायेंगे. यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले वह हिंदी साहित्य के 12वें लेखक हैं. नौकर की कमीज, दीवार में एक खिड़की रहती थी, खिलेगा तो देखेंगे उपन्यासों और कविता से लंबी कविता, कभी के बाद अभी, अतिरिक्त नहीं, केवल जड़ें हैं के लिए लोकप्रिय विनोद कुमार शुक्ल छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहते हैं. 1 जनवरी 1937 को छत्तीसगढ़ के ही राजनांदगांव में जन्में शुक्ल 50 साल से ज्यादा लंबे लेखकीय सफर में अपनी प्रभावशाली कविता और विचारोत्तेजक गद्य के लिए जाने जाते हैं. विनोद कुमार शुक्ल को इससे पहले उनके लेखन के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं. इनमें गजानन माधव मुक्तिबोध फेलोशिप, रजा पुरस्कार और साहित्य अकादमी पुरस्कार आदि शामिल हैं. बीते साल शुक्ल को पेन अमेरिका ने व्लादिमीर नाबोकोव अवार्ड फॉर अचीवमेंट इन इंटरनेशनल लिटरेचर-2023 से सम्मानित किया गया था. शुक्ल पेन अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय एवं एशियाई मूल के भी पहले लेखक हैं. ज्ञानपीठ पुरस्कार को भारत का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार माना जाता है. यह पुरस्कार हिंदी, अंग्रेजी तथा अन्य भारतीय भाषाओं के लिये प्रदान किया जाता है. यह किसी लेखक को उनके साहित्य के प्रति उत्कृष्ट योगदान के लिये प्रतिवर्ष दिया जाता है. वर्ष 1961 में स्थापित यह पुरस्कार पहली बार वर्ष 1965 में प्रदान किया गया था.

भारत ने विकसित की अपनी पहली स्वदेशी एमआरआई मशीन

भारत ने अपनी पहली स्वदेशी एमआरआई मशीन विकसित की है. इस मशीन को अक्तूबर 2025 तक एम्स दिल्ली में परीक्षण के लिए स्थापित किया जायेगा. इसका उद्देश्य उपचार लागत और आयातित चिकित्सा उपकरणों पर निर्भरता को कम करना है, क्योंकि वर्तमान में 80-85 प्रतिशत उपकरण आयात किये जाते हैं.

भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर डाक टिकट का विमोचन

भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार के डाक विभाग ने एक विशेष डाक टिकट जारी किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 25 मार्च को राजधानी रायपुर में उनको समर्पित डाक टिकट का विमोचन किया. माता कर्मा भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त थीं और उन्होंने अपने जीवन में समाज सुधार व भक्ति का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया. डाक टिकट और अन्य डाक टिकट संबंधी वस्तुएं, जिनमें फर्स्ट डे कवर (एफडीसी) और सूचना विवरणिका शामिल हैं, भारत के सभी डाकघरों और www.epostoffice.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

नागालैंड में लागू होगी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

नागालैंड में सौर मिशन के तहत आवासीय घरों में रूफटॉप सोलर की स्थापना के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू की जायेगी. इसके लिए में राज्य के मुख्य सचिव डॉ जे आलम की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई. योजना के कार्यान्वयन के लिए निदेशालय स्तर पर एक सौर मिशन टीम और सचिवालय स्तर पर एक सौर मिशन सेल का गठन किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजीएमबीवाई) को मंजूरी दी थी, जिसके तहत एक करोड़ परिवारों को छतों पर सौर ऊर्जा लगाने और हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की योजना है.

भारतीय मूल के वैज्ञानिक जय भट्टाचार्य बने एनआईएच के निदेशक

अमेरिका की सीनेट ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के निदेशक के तौर पर भारतीय मूल के वैज्ञानिक जय भट्टाचार्य की नियुक्ति की पुष्टि की है. सीनेट की सरकारी वेबसाइट के अनुसार 25 मार्च को 47 की तुलना में 53 वोटों से उनकी नियुक्ति की पुष्टि की गयी.अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने पिछले वर्ष नवंबर में भट्टाचार्य को एनआईएच का 18वां निदेशक मनोनीत किया था. भट्टाचार्य नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च के रिसर्च एसोसिएट हैं. वे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हेल्थ पॉलिसी के प्रोफेसर भी हैं.

अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया में बदलाव के लिए राष्ट्रपति ने किये कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की चुनाव प्रक्रिया में व्यापक बदलाव के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किये हैं. इन बदलावों के तहत मतदाता पंजीकरण के लिए नागरिकता के दस्तावेजी प्रमाण की आवश्यकता होगी. इसमें चुनाव के दिन तक सभी मतपत्र प्राप्त होना भी तय होगा. इस आदेश में प्रांतों से आग्रह किया गया है कि वे मतदाता सूचियों को साझा करने और चुनाव से संबंधित अपराधों पर मुकदमा चलाने के लिए संघीय एजेंसियों के साथ सहयोग करें. इसमें यह भी चेतावनी दी गयी है कि जिन प्रांतों में चुनाव अधिकारी कानून का पालन करने में विफल रहते हैं, उन प्रांतों को संघीय निधि में कटौती का सामना करना पड़ सकता है.

काठमांडू में आयोजित किया जायेगा सागरमाथा संवाद

नेपाल सरकार 16 से 18 मई 2025 तक काठमांडू में ‘जलवायु परिवर्तन, पर्वत और मानवता का भविष्य’ विषय पर पहला सागरमाथा संवाद आयोजित करने जा रही है. सागरमाथा संवाद फ्लैगशिप डायलॉग द्विवार्षिक कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से नेपाल वैश्विक स्तर पर पहाड़ों के लिए आवाज उठाने की योजना बना रहा है. एशियाई विकास बैंक के अनुसार, नेपाल जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील शीर्ष पांच देशों में शामिल है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अनुबंध नवीनीकरण की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बीसीसीआई ने 30 सितंबर, 2025 तक की अवधि के लिए भारतीय महिला टीम के लिए अनुबंध नवीनीकरण की घोषणा की है. 2024-25 सत्र के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर, प्रमुख बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को पिछले कुछ वर्षों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ग्रेड ए में रखा गया है. रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शैफाली वर्मा सभी को ग्रेड बी में रखा गया है, जबकि यास्तिका भाटिया, राधा यादव, स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार को ग्रेड सी में रखा गया है. श्रेयंका पाटिल, तीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर और उमा छेत्री जैसे नये खिलाडियों को भी अनुबंध सूची में जोड़ा गया हैं. भारतीय महिला टीम अगले महीने श्रीलंका में एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी.

एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में सुनील कुमार ने जीता कांस्य

जॉर्डन के अम्मान में एशियाई चैंपियनशिप के 87 किलोग्राम ग्रीको रोमन कुश्ती मुकाबले में भारतीय पहलवान सुनील कुमार ने चीन के जियाक्सिन हुआंग को हराकर कांस्य पदक जीता है. इससे पहले, सुनील ने क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के सुखरोब अब्दुलखाएव को 10-1 से हराया था. वहीं, भारत के सागर ठाकरान ने 77 किलो ग्राम वर्ग के क्वालीफाइंग मुकाबले में जीत हासिल की, लेकिन क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन के अमरो सादेह से दस-शून्य से हार गये.

भारत ने जीता पुरुष और महिला कबड्डी विश्व कप-2025 का खिताब

भारत ने इंग्‍लैंड में पुरुष और महिला कबड्डी विश्वकप खिताब जीत लिये हैं. पुरुष टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 44-41 से हराया. इससे पहले, भारतीय महिला टीम ने भी फाइनल में 34 के मुकाबले 57 अंक से इंग्लैंड को मात दी. पहली बार एशिया से बाहर इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स में आयोजित इस टूर्नामेंट में शीर्ष कबड्डी टीमों ने भाग लिया. वर्ष 2019 में मलेशिया की मेजबानी में आयोजित आरंभिक प्रतियोगिता में भारत ने पुरुष और महिला कबड्डी विश्वकप का खिताब जीता था.

यह भी देखें : IISER IAT Registration 2025: आईआईएसईआर के बीएस, बीटेक, बीएस-एमएस प्रोग्राम में प्रवेश का मौका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel