Today In History 16th February: जब हम इतिहास के पन्नों को पलटते हैं तो हमें उस आईने में हजारों ऐसी कहानियां दिखती हैं, जहां भविष्य के पन्नों के लिए कई घटनाएं दर्ज होती हैं, जिनसे हमें सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए और ऐसी कोई गलती नहीं दोहरानी चाहिए जो हमें वर्तमान समय से पीछे ले जाए. आज इस लेख के माध्यम से हम देश-विदेश की ऐसी ही महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में भी जानेंगे, इसके साथ ही हम आज ही के दिन भारतीय सिनेमा के जनक की मृत्यु के बारे में भी जानेंगे और साथ ही यह भी जानेंगे कि आज के दिन किस महान हस्ती का जन्म हुआ था.
Today In History 16th February: आज ही के दिन दादा साहब फाल्के का निधन हुआ था
दादा साहब फाल्के का जन्म 30 अप्रैल 1870 को महाराष्ट्र के त्रिंबक में हुआ था और उनका पुराना नाम धुंडिराज गोविंद फाल्के था. दादा साहब फाल्के को भारतीय सिनेमा का पिता कहा जाता है. उन्होंने भारत की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र का निर्देशन और निर्माण किया, जो 1913 में रिलीज हुई और भारतीय फिल्म उद्योग की शुरुआत हुई और इस क्षेत्र को आगे बढ़ाया.
दादा साहब फाल्के ने अपने करियर के दौरान 95 फिल्में और 27 लघु फिल्में बनाईं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को महत्वपूर्ण रूप से आकार दिया. फाल्के का निधन 16 फरवरी, 1944 को नासिक में हुआ था, उन्होंने भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार के माध्यम से एक अमिट विरासत छोड़ी, जिसे पाने के लिए आज भी भारतीय सिनेमा में लोग तरसते हैं, आपको बता दें कि यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने सिनेमा जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हो.

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन हुई महत्वपूर्ण घटनाएं
इस दिन यानी 16 फरवरी 1914 को लॉस एंजिल्स और सैन फ्रांसिस्को के बीच पहली बार हवाई जहाज ने उड़ान भरी थी.
इसी दिन 2001 में इराक पर अमेरिकी और ब्रिटिश मैट्रिक्स ने हमला किया था.
2003 में दुनिया की पहली क्लोन भेड़ डॉली की मौत हो गई थी.
इसी दिन 2013 में पाकिस्तान के हजारा इलाके के एक बाजार में हुए बम धमाके में 84 लोग मारे गए थे और 190 घायल हुए थे.
इसी दिन 1978 में भारतीय क्रिकेटर डॉ. रॉबर्ट जाफर का जन्म हुआ था.
पढ़ें: मास्टर बनना चाहते हैं! आपके लिए है खुशखबरी, जल्द शुरू होने जा रही है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया